rajasthan panchayat nikay chunav update: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों और विधायकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बजट दिया है. शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि की जनता के प्रति जवाबदेही होती है. जन आकांक्षाओं को पूरा करना ही जनप्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
सबका साथ सबका विकास
सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के साथ दोनों बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को बजट आवंटित किया. हमारी सरकार के दो साल पूरे होने पर 15 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्री परिषद् के सदस्य और भाजपा के विधायक मौजूद थे.
Read More-Naxalite surrender is taking place in MP: MP में होने जा रहा सबसे बढ़ा नक्सली सरेंडर
संगठन में नए लोगों को जोड़े- CM
विधायकों और मंत्रियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि संगठन में नए लोगों को जोड़ें और जिम्मेदारी भी दे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इन दो साल के जनकल्याणकारी कार्यों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं. निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी करें.
READ MORE :Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं को मिल रहा सुरक्षित,भयमुक्त राजस्थान
सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं
सीएम ने कहा, “संगठन एवं सरकार के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों के लिए अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता से जुड़ने का सुअवसर होते हैं. इन कार्यक्रमों के दौरान सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में प्रवास पर रहें. कार्यकर्ताओं एवं आमजन को साथ लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं.”
कांग्रेस से ज्यादा काम किया-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने दो साल में ही कांग्रेस की सरकार के पांच साल में किए गए काम से कई गुना अधिक काम कर दिए हैं. इस दो साल बनाम पांच साल का कांग्रेस के नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के आमजन एवं कार्यकर्ताओं से जुड़ाव रखना चाहिए. इसके लिए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में अलग-अलग हिस्सों में नियमित प्रवास करें और आमजन व कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रिया लें.
