Manohar Dausa Highway four lane flyover: जयपुर-दिल्ली व जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे से जुड़े मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन बढ़ने के बाद दुर्घटनाओं में अचानक हुई बढ़ोतरी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है। एनएचएआई ने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर गठवाड़ी, भावनी व बापी को ब्लैक स्पॉट मानते हुए फ्लाईओवर का निर्माण करवाने का फैसला किया है। तीनों पुलिया का निर्माण कार्य 80 करोड़ 4 लाख 31 हजार 714 रुपए की लागत से होगा।
Manohar Dausa Highway four lane flyover: टेंडर प्रक्रिया शुरू
फ्लाईओवर निर्माण के लिए 5 दिसंबर से टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
- 22 जनवरी तक टेंडर जमा होंगे
- 23 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे
- कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद निर्माण कंपनी को एक वर्ष में तीनों फ्लाईओवर तैयार करने होंगे. सभी पुलियां फोरलेन मानकों के अनुसार बनाई जाएंगी.
read more :बाड़मेर में किसानों का कलक्ट्रेट घेराव आंदोलन तेज
Manohar Dausa Highway four lane flyover: पहले थी 82 करोड़ की स्वीकृति
इससे पहले गठवाड़ी, भावनी, बापी के फ्लाईओवरों के साथ डांगरवाड़ा और आंधी थाना मोड़ के चौड़ीकरण के लिए 82.19 करोड़ स्वीकृत थे. लेकिन फोरलेन डीपीआर प्रस्तावित होने के कारण दोनों चौड़ीकरण प्रोजेक्ट स्थगित कर दिए गए. अब केवल तीनों फ्लाईओवर निर्माण की नई स्वीकृति जारी हुई है.
Read More-Shivalinga Situated in the River: नदी के बीच में स्थापित हजारों साल पुराना शिवलिंग
सुधार की मांग लगातार उठ रही थी
मनोहरपुर–दौसा हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय मीडिया और जनप्रतिनिधियों ने बार-बार मुद्दा उठाया था.
80 करोड़ की मंजूरी मिलते ही स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने राहत जताई है और उम्मीद जताई कि फ्लाईओवर बनने के बाद हादसों में बड़ी कमी आएगी.
