मसूलाधार बारिश से बिगड़े हालात
Rajasthan Minister car stuck in flood: राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है… बतादें कि बाढ़ जैसे हालात बने हुए है.. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। तो वहीं कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गईं हैं।
read more: मंत्री विजय शाह विवादों में घिरे,कांग्रेस हमलावर,मंत्री दिखे खामोश
सवाई माधोपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री,फस गई गाड़ी
बतादें कि आपदा प्रबंधन एंव कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार शाम सवाई माधोपुर के सुरवाल गांव पहुंचे, जहां उनके काफिले की एक सरकारी गाड़ी पानी में फंस गई। मंत्री खुद अपनी फोर्ड एंडेवर से गांव पहुंचे थे, लेकिन भारी जलभराव के कारण उनका काफिला प्रभावित हुआ और एक वाहन को ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया।
सुरक्षा कर्मियों ने निभाई जिम्मेदारी
घटना के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी उनकी गाड़ी के पायदान पर खड़े होकर उन्हें सुरक्षित निकालने में जुटे रहे। मंत्री मीणा ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और हालात की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Rajasthan Minister car stuck in flood: इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में मंत्री मीणा की सक्रियता और जमीनी स्तर पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने की हिम्मत की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। SDRF की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में तेजी से लगी हुई हैं।
read more: तुलसी मां के पौधे को छूने से पहले जाने ये पांच नियम…
