जस्टिस के. आर. श्रीराम ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
Rajasthan HC Chief Justice appointment: राजस्थान हाईकोर्ट को सोमवार को उसका 43वां मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। जस्टिस के. आर. श्रीराम ने जयपुर स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से पद की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और राज्य मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
बॉम्बे से मद्रास और अब राजस्थान: जस्टिस श्रीराम का न्यायिक सफर
मूल रूप से महाराष्ट्र निवासी जस्टिस के. आर. श्रीराम ने 2013 में बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला था और 2016 में उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। इसके बाद उन्होंने 27 सितंबर 2024 को मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर उनका स्थानांतरण अब राजस्थान हाईकोर्ट में हुआ है।
read more: रायपुर में तेज बारिश…कवर्धा में बहे युवक का शव मिला, प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
कार्यकाल रहेगा सीमित, 69 दिन बाद सेवानिवृत्ति
हालांकि, जस्टिस श्रीराम का कार्यकाल राजस्थान में बहुत लंबा नहीं होगा। वे 27 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे, यानी उनका कार्यकाल केवल 69 दिन का होगा। उनके स्थानांतरण के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को मद्रास हाईकोर्ट भेजा गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है।
जल्द मिल सकते हैं 7 नए न्यायाधीश, बढ़ेगी न्यायिक गति
Rajasthan HC Chief Justice appointment: राजस्थान हाईकोर्ट को शीघ्र ही 7 नए न्यायाधीश मिलने की उम्मीद है। इनमें 6 अधिवक्ता कोटे से और 1 न्यायिक सेवा कोटे से होगा। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन नामों की सिफारिश कर दी है और अब राष्ट्रपति भवन से नियुक्ति वारंट जारी होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यदि ये नियुक्तियां पूरी हो जाती हैं, तो पहली बार हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 40 से अधिक हो जाएगी। वर्तमान में स्वीकृत 50 पदों के मुकाबले कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 30 से भी कम है, ऐसे में ये नियुक्तियां न्यायिक प्रक्रिया को गति देने में मील का पत्थर साबित होंगी।
read more: स्पेस से लौटे Astronaut शुभांशु ट्रेडमिल पर गिरे, वीडियो वायरल
