Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाला शर्मा की सरकार 56 हजार बुजुर्गो को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान सरकार अब वरिष्ठ नागरिकों लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा का अवसर देने जारही है। इसके तहत यात्री ट्रेन और फ्लाइट से फ्री में यात्रा कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 10 अगस्त है।
कितने ट्रैन और किंतने प्लेन में करेंगे यात्रा ?
इस योजना के तहत करीब 50 हजार यात्रीयों को एसी ट्रेन और 6 हजार यात्रीयों को फ्लाइट के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराइ जाएगी
read more: यूपी के मुखिया का बयान… मुहर्रम के जुलूसों को लेकर उठाए सवाल,कांवड यात्रा को बताया एकता का प्रतीक
ये पहली बार…
पहली बार योजना में वाघा बॉर्डर जैसे राष्ट्रीय महत्व के स्थल भी शामिल किए गए हैं। बता दें कि इसके लिए 11 विशेष कोच तैयार किए गए हैं, जो राजस्थानी संस्कृति से सजे होंगे बुजुर्गों को यात्रा के साथ-साथ सांस्कृतिक अनुभव भी मिलेगा। सभी ट्रेनें ढेहर के बालाजी स्टेशन से रवाना होंगी।
कौन कर सकता आवेदन ?
राजस्थान का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
इनकम टेक्स पेयर न हो।
60 वर्ष या उससे अधिक की उम्र का हो।
कहाँ करे आवेदन ?
Rajasthan News: देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल खुल चुका है, इच्छुक वरिष्ठ नागरिक समय रहते आवेदन कर सकते हैं।
read more: बालोतर में तालाब में डूबने से युवक की मौत, प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने निकाला शव
