Rajasthan Crime: करौली जिले के हिंडौन से खबर है, जहां अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने अहम कार्रवाई की है। सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध सट्टे का संचालन कर रहे आरोपी विनोद मीणा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 2210 रुपये नकद, सट्टा पर्चियां और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

Rajasthan Crime: पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था
इसके अलावा पुलिस ने एक महिला पर गोली चलाकर हत्या के प्रयास के जघन्य मामले में चार महीने से फरार चल रहे दो आरोपियों, सचिन और राहुल मीणा को भी गिरफ्तार किया है। दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।
Rajasthan Crime: जमानती वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने क्षेत्र में पूर्व में अपराधों में शामिल कुल 15 चालानशुदा और अन्य असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर भारतीय दंड संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत पाबंद किया है। इसके अलावा इस अभियान में 15 गैर जमानती वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके
सदर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और संगठित अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
read more: CCTV से गैंगरेप की पुष्टीः महिला आयोग बोली–‘पुलिस छुपा रही है सच्चाई’
