Rajasthan Cricketer Trolled: IPL 2025 का 11वां मैच 30 मार्च रविवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से हराया। राजस्थान रॉयल्स को रियान पराग की कप्तानी में पहली जीत मिली।
Read More: CSK Defeat Players Statements: Csk की हार के बाद खिलाड़ियों ने दिए चौकाने वाले बयान..
मैच के बाद रियान पराग ग्राउंड में पुलिस के जवानों के साथ सेल्फी ली लेकिन सेल्फी के बाद रियान ने जवानों के साथ मिसविहेब करते नजर आए, जिसके बाद से उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लोगो को रियान का व्यवहार पसंद नहीं आया। जिसके चलते लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में पराग का व्यवहार..
राजस्थान टीम की जीत के बाद असम पुलिस के कुछ जवान ग्राउंड में पहुंचे और पराग के साथ सेल्फी लेने को कहा, पराग ने सेल्फी तो ली लेकिन उनका जवानों को मोबाइल वापस करने का तरीक सही नहीं था। उनके ऐसे मोबाइल देने पर लोगों ने उनके बिहेवियर को गलत कहा। इस पर जवान भी हैरान हो गए।

रियानपराग को फैंस ने किया ट्रोल..
पराग का यह वीडियो देख लोग उनकी आलोचना कर रहें है। लोगों के तरह – तरह के रिएक्शन सामने आ रहें हैं। एक ने लिखा कि- ‘रियान पराग, एक खिलाड़ी के तौर पर भी आपको बहुत कुछ सीखना है’, एक ने लिखा कि- ‘Riyan Parag showing Unnecessary Attitude in front of our Assam Police Officers’, दूसरे ने लिखा- ‘What a reckless behaviour by Riyan Parag 🤦🏻♂️’, वहीं तीसरे ने लिखा कि- ‘इसको किस बात की अक्कड़ है भाई, मैं रियान पराग को पसंद करने की बहुत कोशिश करता हूं क्योंकि वह #RR के लिए खेलता है लेकिन किसी तरह उसका रवैया मुझे ठीक नहीं लगता 😒’
Riyan parag you have to learn many things as a player also pic.twitter.com/uKDj96lmw3
— SmithianEra (@NivedhM38443) March 31, 2025
Riyan Parag showing Unnecessary Attitude in front of our Assam Police Officers.
He thinks he is the main character 🤡 pic.twitter.com/hBRhBFXmRd
— Jyotirmay Das (@dasjy0tirmay) March 31, 2025
What a reckless behaviour by Riyan Parag 🤦🏻♂️pic.twitter.com/chaqOpnPOI
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) March 31, 2025
Isko Kis Baat Ki Akkad Hai Bhai, I Try A Lot To Like Riyan Parag Cause He Plays For #RR But Some How His Attitude Doesn’t Sit Right With Me 😒pic.twitter.com/OfzV5hstUY
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) March 31, 2025
Rajasthan Cricketer Trolled: स्लो ओवर रेट पर लगा जुर्माना..
कप्तान रियान पराग पर इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर अपनी टीम की छह रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके पहले हार्दिक पर भी स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रु. का जुर्माना लगा था। \
आईपीएल में स्लो ओवर रेट के नए नियम…
BCCI ने आईपीएल-2025 में स्लो ओवर रेट को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं। जिसमें कप्तानों के बैन की बजाय डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे, जो 3 साल तक प्रभावी रहेंगे। लेवल 1 के अपराध पर मैच फीस का 25 से 75 प्रतिशत जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट लगाए जाएंगे, जबकि लेवल 2 के गंभीर अपराध पर कप्तान को 4 डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे। 4 डिमेरिट पॉइंट जमा होने पर मैच रेफरी कप्तान की पूरी मैच फीस काट सकते हैं या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट दे सकते हैं।

Rajasthan Cricketer Trolled: हार के बाद राजस्थान के कप्तान रियान बोले…
“जीतकर खुश हूं। 2 गेम बाद जीत मिली। मुझे लगा था कि हमने 20 रन कम बनाए। मिडिल ओवर्स में हमने अच्छी बैटिंग की, लेकिन बीच में विकेट गिर जाने से दिक्कत हुई। हमने बॉलिंग अच्छी की। फील्डिंग से हमने 20 रन बचाए। फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के साथ लड़कों ने बहुत काम किया।”
मैच में राजस्थान को मिली शानदार जीत..
बीते दिन आईपीएल 2025 के 11वें मैच में पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान टीम ने 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई महज 176 रन ही बना सकी। और चेन्नई को 6 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। इसके पहले दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया जिसमें दिल्ली ने हैदराबाद टीम को 7 विकेट से हराया।

