जन समस्याओं का तुरंत निस्तारण
Rajasthan CM public hearing strict orders: जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति और त्वरित निस्तारण ही उनकी सरकार के सुराज का मुख्य उद्देश्य है।
अधिकारियों को कड़े निर्देश
सीएम शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए और उनकी प्रगति की जानकारी आवेदकों को भी दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और दोषी कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई होगी।

read more: यूपी विधानसभा मानसून सत्र में हंगामा
जरूरतमंदों को प्राथमिकता
जनसुनवाई में गरीब, किसान, महिलाएं, युवा, दिव्यांग और बुजुर्गों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए निपटारा किया गया। बीकानेर से आए विशेष योग्यजन जगदीश प्रसाद की धार्मिक स्थलों की यात्रा की इच्छा पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था के निर्देश दिए।

विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें
Rajasthan CM public hearing strict orders: कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, गृह, राजस्व, सिंचाई, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और ऊर्जा विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनी गईं। कई मामलों में तत्काल राहत दी गई, जिससे उपस्थित लोगों ने संतोष और आभार व्यक्त किया।
read more: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के भतीजे ने पत्रकार का छीना मोबाइल किया फोटो-वीडियो डिलीट
