📍 राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2026, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
राजस्थान सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण, कानून व्यवस्था को मजबूत करने और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित माहौल देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। pic.twitter.com/32SwiJVPd5
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 8, 2026
3 नए कानून बनाए – CM
CM ने कहा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने औपनिवेशिक मानसिकता से बनाए गए पुराने कानूनों को बदलकर 3 नए कानून बनाए। राजस्थान में पिछले 2 सालों में कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

CM बोले – अपराधों में आई कमी
साल 2023 के मुकाबले अपराधों में 15%, हत्या के प्रकरणों में 25%, लूट के प्रकरणों में 50% की कमी आई। वहीं महिला अत्याचार में 10 प्रतिशत और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के खिलाफ अत्याचार में 28 प्रतिशत की कमी आई।
CM Bhajanlal Police Conference: पुलिस को दी बधाई
CM शर्मा ने सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी समर्पित भाव से राष्ट्र और समाज की सेवा करते हुए पुलिसिंग को मजबूत करें और नई आपराधिक न्याय प्रणाली से प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाएं।

छात्रों को थाने विजिट करवाने के निर्देश
CM Bhajanlal Police Conference: CM शर्मा ने कहा कि आने वाले युवा दिवस (12 जनवरी) पर छात्रों को थाने विजिट करवाएं और थानों की कार्यप्रणाली और नये कानूनों से अवगत करवाएं। नई पीढ़ी को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, पुलिसिंग आदि की जानकारी दी जाए।
