rajasthan 153 illegal bangladeshi immigrants deported : बांग्लादेश निर्वासन प्रक्रिया शुरू
rajasthan 153 illegal bangladeshi immigrants deported : जो़धपुर: राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को 153 बांग्लादेशी प्रवासी जोधपुर से कोलकाता भेजे गए। वहां से उन्हें बांग्लादेश निर्वासित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस समूह को शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर एयरपोर्ट पर लाया गया और फिर फ्लाइट के माध्यम से कोलकाता भेजा गया। वहां से सीमा सुरक्षा बल (BSF) उन्हें बांग्लादेश भेजेगा।
🚨 राजस्थान में अवैध प्रवासियों का अभियान जारी
यह अभियान पिछले कई दिनों से राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में चल रहा है। अब तक 17 जिलों से 1,008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 761 बांग्लादेशी जयपुर रेंज में पकड़े गए, और सबसे ज्यादा 394 अवैध बांग्लादेशी सीकर से गिरफ्तार हुए।
पहला बैच 14 मई को सीकर से जोधपुर लाया गया, जिसमें 148 बांग्लादेशी नागरिक थे। उन्हें विशेष सेना विमान से भेजा गया और अब शुक्रवार को 153 बांग्लादेशी नागरिकों को भेजा गया है।
🏢 जोधपुर में डिटेंशन सेंटर तैयार
जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि जोधपुर में एक डिटेंशन सेंटर तैयार किया गया है, जहां अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को रखा जा सकेगा। गौरव अग्रवाल ने कहा,
“हमने इन नागरिकों के लिए जोधपुर में एक डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए NOC (No Objection Certificate) दिया है।”
🌏 क्या है कार्रवाई का मकसद?
राजस्थान सरकार का उद्देश्य अवैध प्रवासियों को पकड़कर उन्हें उनके गृह देशों में निर्वासित करना है। बांग्लादेश से आने वाले अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ रही थी, और इसी संदर्भ में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहयोग से यह कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि भारत में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ यह कार्रवाई देश की सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है।
🔴 अवैध प्रवासी: राजस्थान और अन्य राज्यों में कार्रवाई
राजस्थान के अलावा, अन्य राज्यों में भी अवैध प्रवासियों की पहचान और निर्वासन के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत, सरकार बांग्लादेश, म्यांमार और अन्य देशों से अवैध रूप से आए नागरिकों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।