कोर्ट ने भेजा आठ दिन की रिमांड पर
Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग की अदालत ने राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। SIT प्रमुख और एसपी (सिटी) हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने जानकारी दी कि पूछताछ के जरिए हत्या की योजना और इसमें शामिल सभी लोगों की भूमिका का खुलासा किया जाएगा।

read more: राजा की मां से गले मिलकर रोया सोनम का भाई कहा- उसे सजा-ए-मौत मिले
क्राइम सीन होगा रीक्रिएट, आमने-सामने पूछताछ की तैयारी
पुलिस अब सभी आरोपियों से अलग-अलग और फिर आमने-सामने पूछताछ की तैयारी में है। इस दौरान वे ‘क्राइम सीन रीक्रिएशन’ भी करा सकते हैं ताकि हत्या की पूरी साजिश को समझा जा सके। सभी आरोपियों को शिलांग सदर थाने में रखा गया है।
सोनम ने किया जुर्म कबूल, सबूत दिखाए जाने पर रो पड़ी
सूत्रों के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने पूछताछ में पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। जब पुलिस ने उसके सामने पुख्ता सबूत रखे, तो वह रोने लगी और अपराध स्वीकार लिया। SIT को उम्मीद है कि सोनम के कबूलनामे से पूरे केस की परतें खुलेंगी।
हत्या के पीछे प्रेम संबंध और सुपारी का एंगल

Raja Raghuvanshi Murder Case : रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम 9 लाख रुपए लेकर घर से निकली थी और उसने 4 लाख में हत्या की सुपारी दी थी। उसके प्रेमी और बाकी तीन आरोपी – जिनमें दो इंदौर और एक ललितपुर से हैं – को भी पुलिस ने दबोच लिया है। सोनम नेपाल भागने की कोशिश में थी, लेकिन मन बदलने के बाद गाजीपुर के ढाबे से गिरफ्तार हुई।
read more: राजा की जगह अब मैं हूं इस परिवार का बेटा – सोनम के भाई गोविंद ने बहन को बताया गुनहगार
