Raja Raghuvanshi murder case planning : एक खुशहाल शादी, एक हनीमून ट्रिप और फिर… एक लाश जो खाई में मिली.ये कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के इंदौर में घटी एक सच्ची घटना है. जहाँ एक नवविवाहिता पत्नी ने अपने ही पति का कत्ल सिर्फ 5 दिन बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवा डाला.क्यों? कैसे? किसने की प्लानिंग? और आखिर कौन है इस कातिल कहानी का मास्टरमाइंड? हम बताएंगे पूरा सच.
11 मई 2025 — इंदौर के नामी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी होती है सोनम से।दोनों की मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट के ज़रिए होती है।बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में मुलाकात प्यार में बदली, और फिर शादी के बंधन में बंध गए।शादी के बाद, दोनों शिलॉन्ग हनीमून पर निकलते हैं। सब कुछ सामान्य लगता है… लेकिन असली कहानी की शुरुआत अब होती है।”
इंदौर से शिलॉन्ग तक फैली मर्डर प्लानिंग की कहानी
शादी के सिर्फ 5 दिन बाद, सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह से मिलती है — वही राज, जिससे उसका शादी से पहले अफेयर चल रहा था।पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक, 16 मई को सोनम ने राज से कहा —
‘राजा को खत्म कर देते हैं। मैं विधवा बन जाऊंगी, फिर शादी कर लेंगे।राज भी तैयार हो गया राजा और सोनम शादी के कुछ दिन बाद हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना हो गए। लेकिन इसी दौरान सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह से भी लगातार संपर्क में थी। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डेटा रिकॉर्ड्स से यह बात साबित हुई कि सोनम, हनीमून के दौरान भी मर्डर की तैयारी कर रही थी।
16 मई: मर्डर स्क्रिप्ट तैयार
16 मई को सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह से कहा,”राजा को खत्म कर देते हैं। फिर लूट की कहानी बनाएंगे। मैं विधवा बनूंगी और पापा भी हमारी शादी को मान लेंगे…”राज कुशवाह ने भी हामी भर दी।
सोनम ने न सिर्फ प्लानिंग की, बल्कि मर्डर के लिए हथियार भी ऑनलाइन गुवाहाटी से ऑर्डर किया — एक तेजधार डाव (कुल्हाड़ी जैसी हथियार)
होटल में रुके हत्यारे, सोनम भेजती रही लोकेशन
हत्या से एक दिन पहले, सुपारी किलर शिलॉन्ग के एक होटल में सोनम के होमस्टे से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर रुके थे।सोनम ने उन्हें लोकेशन भेजी और समय तय किया।
23 मई: हत्या की रात
23 मई को राजा की नृशंस हत्या कर दी गई।उसकी बॉडी एक गहरी खाई में मिली — शव पर कई वार के निशान थे। घटना को लूट जैसा दिखाने की कोशिश की गई थी।
हत्या के बाद सोनम की ‘फिल्मी फरारी’
हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी पहुंची, फिर वहां से वाराणसी होते हुए गाजीपुर चली गई।
इस दौरान उसने अपने मोबाइल फोन तोड़ दिए, ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर सके। लेकिन पुलिस की टीम ने
CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और डिजिटल लोकेशन के जरिए पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
राज कुशवाह की गिरफ्तारी और सोनम का सरेंडर
जैसे ही पुलिस ने राज कुशवाह को इंदौर में गिरफ्तार किया, सोनम को समझ आ गया कि “अब खेल खत्म है…”
इसके बाद उसने उत्तर प्रदेश के एक ढाबे में जाकर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
Raja Raghuvanshi murder case planning : अब तक की कार्रवाई
मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रेमी राज कुशवाह और 4 अन्य सुपारी किलर भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, मोबाइल के टुकड़े और CCTV फुटेज पुलिस के पास हैं।
Watch Now :- देश में कोरोना की वापसी! CORONA | ACTIVE CASE