इंदौर ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले की मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर अब एक नया एंगल सामने आया है। पता चला है कि सोनम की शादी पहले राजा से नहीं, बल्कि धार जिले के मयंक रघुवंशी से होने वाली थी। लेकिन एक ज्योतिषाचार्य की चेतावनी ने मयंक की जान बचा दी।
कैसे टूट गया रिश्ता?
करीब डेढ़ साल पहले धार के नानेवाड़ी गांव निवासी कारोबारी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक के लिए सोनम का विवाह प्रस्ताव आया था। यह प्रस्ताव मयंक के मामा के परिवार के जरिए हुआ था। दोनों के 25 गुण मिलने के बाद रिश्ता लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन ज्योतिषाचार्य की एक भविष्यवाणी ने सब कुछ बदल दिया।
ज्योतिषाचार्य ने दी चेतावनी
मयंक के परिवार ने जब कुंडली मिलवाने के बाद ज्योतिषाचार्य से परामर्श किया, तो उन्होंने कहा:“यह विवाह ज्यादा दिन नहीं चलेगा और यह रिश्ता जीवन को गंभीर संकट में डाल सकता है।”परिवार ने यह सुनते ही सोनम के साथ प्रस्तावित विवाह से इनकार कर दिया।
सोमन और मयंक के 25 गुण मिलने के बाद मयंक के परिवार वालों ने ज्योतिषाचार्य से बात की. तब ज्योतिषाचार्य ने कहा था कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा, यह रिश्ता उन्हें गंभीर स्थिति में डाल सकता है. ज्योतिषाचार्य की ये बात सुनने के बाद मयंक के परिवार वालों ने सोनम के विवाह प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था और शादी से इनकार कर दिया था.
‘भगवान का शुक्र है…’ — मयंक का परिवार
धार के रघुवंशी परिवार को जब राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के शामिल होने का पता चला तो उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बताया कि समय पर ज्योतिष ने उन्हें समय रहते बचा लिया. अगर मयंक से सोनम की शादी हो जाती तो हो सकता था राजा की जगह आज सोनम के निशाने पर मयंक होता.
Read More :- पुरी रथ यात्रा में बड़ा बदलाव, अब आम लोग नहीं चढ़ पाएंगे रथ पर, मोबाइल भी बैन!
Watch Now :- देश में कोरोना की वापसी! CORONA | ACTIVE CASE
