Raja Raghuvanshi Case Three New Characters : मेघालय में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब एक और बड़ा मोड़ आ गया है। पहले जहां पत्नी सोनम को हत्या की साजिशकर्ता माना जा रहा था, अब पुलिस का कहना है कि राज कुशवाह ही इस हत्या का असली मास्टरमाइंड है।
इतना ही नहीं, अब राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन ने दावा किया है कि इस केस में तीन नए चेहरों की भी एंट्री होने वाली है, जो पूरे मामले को एक नया मोड़ दे सकते हैं।
Raja Raghuvanshi Case Three New Characters : राज कुशवाह: हत्या का मास्टरमाइंड?
पुलिस की जांच के मुताबिक, सोनम और राज कुशवाह ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की प्लानिंग की थी। अब तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन केस की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।“इस मर्डर केस में तीन और ऐसे किरदार हैं जो सामने आने बाकी हैं। पुलिस की जांच में ये नाम जल्द सामने आएंगे।”
23 मई की रात क्या हुआ था?
विपिन ने हत्या की रात का ब्यौरा देते हुए कहा कि:
सोनम ने काली टी-शर्ट पर सफेद शर्ट पहन रखी थी
हत्या के वक्त उसकी शर्ट पर खून लग गया
सोनम ने सबूत मिटाने के लिए वही शर्ट राजा के शव के साथ फेंक दी
हत्या के बाद राजा की जेब से पैसे निकालकर आरोपियों को दिए गए
सोनम ने कहा, “इसे मार दो, मैं तुम्हें ₹20 लाख दूंगी”
शव से 8 किमी दूर जाकर एक जैकेट भी फेंकी गई
सोनम से परिवार ने तोड़ा रिश्ता
सोनम का नाम सामने आने के बाद उसके परिवार ने उससे संपर्क पूरी तरह खत्म कर दिया है:
भाई गोविंद का कहना है:
“हमने सोनम को घर से निकाल दिया है। राजा मेरा खास था। मैं खुद कोर्ट में खड़ा होकर उसे फांसी दिलवाऊंगा।”
माता-पिता ने खुद को घर में बंद कर लिया है
गोविंद अब होटल में ठहरा है और बेहद शर्मिंदा है
पुलिस के सामने ड्रामा कर रही सोनम?
अभी तक हुई जांच में SIT यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कौन है? शिलांग के डीआइजी ईस्टर्न रेंज डीएनआर मारक के मुताबिक, पूछताछ में सोनम रघुवंशी कुछ गलत जानकारी भी दे रही है. उसके द्वारा बताई गई बातों को हम स्थापित कर रहे है. लॉकअप में कई बार वो इमोशलन होने की एक्टिंग कर ड्रामा भी कर रही है. वो सारा इल्जाम राज कुशवाह पर मढ रही है. और राज कुशवाह हत्या का मास्टरमाइंड सोनम को बता रहा है. फिलहाल दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, लेकेन जल्द ही दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी पुलिस पूछताछ करेगी.
Read More :- रेलवे का बड़ा फैसला : वेटिंग टिकट AC-स्लीपर में बैन
Watch Now :- भोपाल में तूफान से हाहाकार, ऊर्जा मंत्री के दावों पर उठे सवाल!
