Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की तहकीकात में मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने अब तक की सबसे व्यापक चार्जशीट दाखिल की है। लगभग 790 पन्नों पर आधारित यह चार्जशीट 6 सितंबर 2025 को सोहरा उप-मंडल की प्रथम श्रेणी न्यायालय में प्रस्तुत की गई, जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उनका प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य…आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान को आरोपी बनाया गया है..

Raja Raghuvanshi Case: सभी पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं
चार्जशीट में आरोपियों पर हत्या (धारा 103(1) BNS), साक्ष्य नष्ट करने (धारा 238(a) BNS) और आपराधिक साजिश (धारा 61(2) BNS) जैसे गंभीर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं… सभी पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं…
Raja Raghuvanshi Case: सोनम यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार हुई थी
बता दें कि यह हनीमून के दौरान 23 मई को हुई एयर अपराध घटना है, जिसमें राजा और सोनम मेघालय गए थे… बाद में राजा का शव एक गहरी खाई से मिला, जबकि सोनम यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार हुई थी…
Raja Raghuvanshi Case: शादी से भी पहले इंदौर में की गई मानी है
तत्कालीन पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की प्रेरित साजिश थी जिसके कारण वे पहले से ही हत्या की योजना बना रहे थे। आरोप है कि उन्होंने तीन ‘ठेकेदारों’….आकाश, आनंद और विशाल को 20 लाख रुपये तक देकर इस हत्याकांड को अंजाम देने का निर्देश दिया। पुलिस ने इस योजना की शुरुआत शादी से भी पहले इंदौर में की गई मानी है।
Raja Raghuvanshi Case: जिसे हत्या में इस्तेमाल माना जा रहा
इसके अतिरिक्त, SIT ने यह भी बताया है कि घटनास्थल का पुनर्निर्माण सोहरा में किया गया, जहा. से हत्या की वारदात हुई थी। उसी दौरान एक धारदार हथियार बरामद हुआ, जिसे हत्या में इस्तेमाल माना जा रहा है…
चार्जशीट दाखिल की जाएगी
Raja Raghuvanshi Case: जांच अटक नहीं रही है… जो फॉरेंसिक रिपोर्ट्स अभी आनी बाकी हैं, उनकी सहायता से तीन और सहयोगियों—प्रॉपर्टी डीलर सिलोमे जेम्स, भवन मालिक लोकेन्द्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर आहिरवार…के खिलाफ भी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। ये तीन अब जमानत पर बाहर हैं….
कुछ आरोपी स्वीकारोक्ति देने से इनकार कर चुके
SIT प्रमुखों और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि…. उनके पास मंथन के लिए पर्याप्त सामग्री साक्ष्य (material evidence) हैं, हालांकि कुछ आरोपी स्वीकारोक्ति देने से इनकार कर चुके हैं…
न्यायिक प्रक्रिया अगली चरण में प्रवेश कर चुकी
Raja Raghuvanshi Case: यह केस पर गंभीरता से जांच होने की पुष्टि करता है, जहां हत्या की साज़िश, साक्ष्य विनाश और व्यक्तिगत रिश्तों का जाल सम्मिलित है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब न्यायिक प्रक्रिया अगली चरण में प्रवेश कर चुकी है।
