
Raisen: तीन सड़क हादसे, शिक्षक और युवक की मौत, तेज रफ्तार कार से दो घायल
Reporter:- अजय गोहिल
रायसेन-उदयपुरा बेगमगंज में हुए तीन सड़क हादसे।शिक्षक सहित दो लोगों की हुई मौत, रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल। उदयपुरा में एक शिक्षक और युवक की हुई मौत। पहली घटना गाडरवारा मार्ग पर स्थित खांड नदी के पुल के पास हुई।
दो किशोर युवक राहुल राजपूत और सरवन राजपूत अपनी मोटरसायकिल से गन्ने की ट्रॉली से टकराए। इस हादसे में राहुल राजपूत 20 साल निवासी बोरास की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे सरवन को मामूली चोटें आई। जिसे प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा लाया गया। दूसरी दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर खिरिया टोल प्लाजा के पास हुई, शिक्षक कृष्णकांत रघुवंशी उम्र 55 साल उस ट्रक से टकराये। शिक्षक कृष्णकांत रघुवंशी निवासी ग्राम छींद कोलुआ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरा पहुंचाया। तीसरी घटना में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, उसने भी दो युवक गंभीर घायल।
कार की रफ्तार बहुत तेज थी इस कारण हुआ हादसा।