RAISEN MP: रायसेन जिले के सिलवानी-बेगमगंज विधायक के पोते दिव्यम का अपहरण कर लिया गया था, जिसे पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर छिंदवाड़ा जिले के तामिया से सकुशल बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

RAISEN MP: छिंदवाड़ा की ओर भाग निकले
दिव्यम का अपहरण कल सुबह ग्राम पलोहा में उसके घर के बाहर से किया गया था। बेगमगंज क्षेत्र के ग्राम पलोहा से तीन युवकों ने मिलकर मासूम को अगवा किया और उसे लेकर छिंदवाड़ा की ओर भाग निकले।
पुलिस हरकत में आई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तीन थानों की संयुक्त टीम ने बच्चा व आरोपियों की तलाश शुरू की। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को बेगमगंज से दबोचा गया, जबकि दो अन्य को दिव्यम के साथ तामिया से गिरफ्तार किया गया।
RAISEN MP: दिव्यम को सुरक्षित बरामद किया
तेजी से की गई इस कार्रवाई के चलते पुलिस ने कुछ ही घंटों में न सिर्फ दिव्यम को सुरक्षित बरामद किया, बल्कि पूरे अपहरण कांड की गुत्थी भी सुलझा ली।
RAISEN MP: अब पुलिस टीम दिव्यम को लेकर ग्राम पलोहा वापस लौट रही है, जहां परिजनों और ग्रामीणों को उसके सकुशल लौटने की प्रतीक्षा है।
तीन आरोपियों ने किया था बेगमगंज के ग्राम पलोहा से अपहरण। पुलिस ने तीनो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट: अली हसीन, रायसेन
READ MORE: हरियाणा से अगवा नाबालिग भोपाल में मिली, आरोपी ने कमरे में बनाया था बंधक
