raipur healthy waiting lounge: रायपुर रेलवे यात्रियों के इंतजार का वक्त अब होगा और भी आरामदायक और सेहतमंद हो गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल ने पहली बार स्वस्थ वेटिंग लाउंज की शुरुआत की है, जहां यात्रियों को मिलेगा योगा, मेडिटेशन, हेल्दी फूड और फिटनेस कॉर्नर जैसी सुविधाएं.
raipur healthy waiting lounge: रेलवे की नई पहल
रायपुर रेलवे स्टेशन पर बने इस वेटिंग लाउंज में यात्रियों के लिए अलग-अलग ज़ोन तैयार किए गए हैं। यहां मिनी फिटनेस कॉर्नर में हल्की एक्सरसाइज के उपकरण होंगे, आराम के लिए प्रीमियम रीक्लिनर मसाज चेयर और आरामदायक सोफा भी उपलब्ध हैं। योगा और मेडिटेशन के लिए खास एरिया भी बनाया गया है, जहां यात्री तनाव मुक्त होकर अपना वक्त गुजार सकते हैं।
raipur healthy waiting lounge: हेल्दी फूड और मेडिकल चेकअप
लाउंज में मिलेट्स आधारित हेल्दी फूड मिलेगा, जो पूरी तरह से FSSAI मानकों के अनुरूप होगा। इसके अलावा, यात्रियों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच (वजन, ब्लड प्रेशर) की सुविधा भी होगी। मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट, लाइव ट्रेन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।
इतना लगेगा चार्ज
1 घंटे के लिए 30
2 घंटे के लिए 60
4 घंटे के लिए 80
योग और ध्यान क्षेत्र:50 प्रति 30 मिनट
फिटनेस कॉर्नर: ₹50 प्रति 30 मिनट
महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बाथरूम व टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है।
