इंडिया vs साउथ अफ्रीका रायपुर वनडे: राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में काफी समय के बाद वनडे इंटरनेशनल मैच आयोजित होने जा रहा है। आगामी 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा, जिसको लेकर बीसीसीआई ने मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है।
इंडिया vs साउथ अफ्रीका रायपुर वनडे: ये रखी गई तैयारियां
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि आगामी मैच की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और दर्शकों के लिए हर सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के चारों ओर यातायात विभाग के सहयोग से आठ पार्किंग जोन चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें क्रमशः ए, बी, सी, डी से लेकर एच नाम दिया गया है।
Read More-Hardik and Miheeka got engaged: हार्दिक पांड्या और मॉडल मिहिका ने की सगाई!
नौ कैटेगरी में 800 से 20,000 तक का मिल रहा टिकट
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने बताया कि मैच के लिए कुल नौ कैटेगरी में टिकट उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 800 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक होगी। टिकटों में स्टैंड प्लान, सीटिंग और गेट एंट्री पूरी तरह सुव्यवस्थित तरीके से तैयार की गई है। ऊपरी स्टैंड, निचले स्टैंड, सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम और कॉर्पोरेट बॉक्स तक दर्शकों के लिए विभिन्न विकल्प
Read More-FED EXPO 2025 launched: MP के सीएम डॉ मोहन यादव ने किया FED EXPO 2025 का शुभारंभ
एक छात्र को एक ही टिकट
क्रिकेट संघ के अनुसार टिकट ऑनलाइन शनिवार से उपलब्ध हो गया है, वहीं एप के माध्यम से टिकट खरीदने पर प्रत्येक उपयोगकर्ता अधिकतम 4 टिकट ही ले पाएगा। कल से इंडोर स्टेडियम में मिलेगा टिकट, एक छात्र को मिलेगा सिर्फ एक टिकट छात्रों के लिए विशेष रूप से 800 रुपये वाले टिकट जारी किए गए हैं।
