युवा शक्ति है राष्ट्र शक्ति – सीएम
Raipur National Executive Council meeting of ABVP : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक के अंतर्गत नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, “युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।”
2047 तक विकसित भारत में युवाओं की अहम भूमिका
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने ABVP को दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बताते हुए छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक के आयोजन को गौरव की बात बताया।
शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की बड़ी छलांग
उन्होंने कहा, “शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, और यह विकास का मूलमंत्र है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में IIT, AIIMS, IIIT और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे शीर्ष राष्ट्रीय संस्थानों की स्थापना हो चुकी है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लागू कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल हो रही है।
‘प्रयास’ संस्था के ज़रिए स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है, और इसके विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी सफल हो रहे हैं।
सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली में ट्राइबल यूथ हॉस्टल
मुख्यमंत्री ने बताया कि सिविल सेवा जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे आदिवासी युवाओं के लिए दिल्ली में ट्राइबल यूथ हॉस्टल की स्थापना की गई है, जिसकी क्षमता अब बढ़ाकर 200 सीट कर दी गई है।
राज्य में नालंदा परिसर की शुरुआत की गई है, जहां विद्यार्थी शांत वातावरण में अध्ययन कर सकेंगे। साथ ही, मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करवाने की भी पहल की जा रही है। प्राथमिक स्तर पर गोंडी, हल्बी जैसी मातृभाषाओं में शिक्षा दी जा रही है।
औद्योगिक विकास से युवाओं को नए अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति की पूरे देश में सराहना हो रही है। इसके अंतर्गत निवेश के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। राज्य में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण और एआई डाटा सेंटर की शुरुआत हो चुकी है, जिससे रोजगार की बड़ी संभावनाएँ बन रही हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में PSC में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई को सौंपी गई है, ताकि युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो।
सुशासन तिहार के ज़रिए जनसंपर्क और फीडबैक
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि “सुशासन तिहार” के माध्यम से सरकार पिछले डेढ़ साल में किए गए कार्यों का फीडबैक जनता से ले रही है। इसका तीसरा चरण चल रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश का भ्रमण किया जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोगों को घर उपलब्ध कराए गए हैं।
70 लाख महिलाओं को मिल रही है महतारी वंदन योजना का लाभ
साय ने बताया कि “महतारी वंदन योजना” के तहत 70 लाख माताओं और बहनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस राशि से कई महिलाओं ने सिलाई मशीन खरीदकर 4-5 हजार रुपये तक की कमाई शुरू की है, तो कई ने किराना दुकानें खोलकर आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की है।
डिजिटाइजेशन और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में कदम
राज्य सरकार ने सुशासन एवं अभिसरण विभाग की स्थापना कर पारदर्शी शासन की दिशा में एक नई शुरुआत की है। ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से फाइलों को ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि भ्रष्टाचार के रास्ते पूरी तरह बंद किए जा सकें।
Raipur National Executive Council meeting of ABVP : कार्यक्रम में कई गणमान्य हुए शामिल
इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक किरण देव और विधायक मोतीलाल साहू समेत कई अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
Read More :- JN.1 वैरिएंट: भारत में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि, 28 मौतें
Watch Now :-किसानों को मोदी सरकार का तोहफा… MSP में बढ़ोतरी! | AGRICULTURE
