फावड़े से सिर फाड़ा, पति-पत्नी की हत्या और पेट्रोल पंप मैनेजर को चाकू मारा गया
राजधानी रायपुर में बीते 48 घंटों में 4 हत्या की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। खमतराई, मंदिर हसौद और अभनपुर थाना क्षेत्रों में हुई ये हत्याएं बेहद गंभीर हैं।
पहली घटना में खमतराई के गोवर्धन नगर में युवक का फावड़े से सिर फाड़ दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना मंदिर हसौद की है जहां पेट्रोल पंप के मैनेजर की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। वहीं तीसरी और चौथी घटना अभनपुर इलाके में हुई, जहां पति-पत्नी की घर में घुसकर निर्मम हत्या की गई।
पहला मामला: खमतराई में फावड़े से युवक की हत्या
खमतराई थाना क्षेत्र के गोवर्धन नगर स्थित सुभाष डेयरी में धनेश साहू उर्फ धन्नु (25) की फावड़े से सिर पर कई वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक धनेश और उसका दोस्त शराब पीकर छत पर लड़ रहे थे। इसी दौरान विवाद बढ़ा और आरोपी ने फावड़े से हमला कर धनेश की मौत कर दी। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दूसरा मामला: मंदिर हसौद में पेट्रोल पंप मैनेजर की चाकू से हत्या
मंदिर हसौद के पेट्रोल पंप पर दो बदमाश पेट्रोल भरवाने आए। जब मैनेजर ने पैसे मांगने वाले आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे चाकू से ताबड़तोड़ मार डाला। योगेश मिरी (26) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य कर्मचारी अनिल गायकवाड़ का इलाज जारी है।
तीसरा और चौथा मामला: अभनपुर में पति-पत्नी की निर्मम हत्या
अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दोनों की लाशें घर के अलग-अलग कमरों में पाई गईं। पुलिस ने एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के लिए लगाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ जारी है।
