राजधानी रायपुर में मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार से रक्षाबंधन में अपने भाई को राखी बांधने आई थी। इस दौरान उसकी बेटी और बेटा भी मौजूद थे। जहर देकर मारने की आशंका जताई जा रही है।
भाई के घर आई थी बहना
खबर के मुताबिक मृतिका का नाम बिंद बाई चतुर्वेदी परसाडीह की रहने वाली थीं, जबकि 30 वर्षीय बेटी उषा मनहरे तिल्दा में रहती थी। बिंद बाई अपने भाई के घर ग्राम पचरी राखी बांधने आई थीं, जहां यह घटना हुई।
जाने क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पचरी गांव में भाई-बहन समेत परिवार के कई लोग 9 अगस्त की शाम को रक्षाबंधन त्योहार मना रहे थे। इसी दौरान बिंद बाई चतुर्वेदी और उनकी 30 वर्षीय बेटी उषा मनहरे घर में तड़प रही थी। इसी बीच बिंद बाई का बेटा तालाब से वापस लौटा। इस दौरान मां और बहन को जमीन पर तड़पते देखा।मृतिका के बेटे ने आनन-फानन में पड़ोसियों को बुलाया और एक स्थानीय डॉक्टर को जानकारी दी। डॉक्टर मौके पर पहुंचे, लेकिन मामले की स्थिति और पीड़ितों की हालत को देखते हुए इलाज करने से मना कर दिया। उस समय घर में मृतका का भाई मौजूद नहीं था।
भाई के घर हो रहा था विवाद
पड़ोसियों के मुताबिक, घर में सुबह से ही झगड़े की आवाजें सुनाई दे रही थीं। हालांकि झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस को आशंका है कि विवाद का इस घटना से संबंध हो सकता है। जहर देकर मारने की भी आशंका जताई जा रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
खरोरा थाना के टीआई कृष्णा कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर से मौत की आशंका है। हांलाकि यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या के कारण मौत हुई या आत्महत्या की वजह से। मौत की वजह जानने के लिए लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।
Read More:- भारत पाक एयरस्पेस विवाद: पाकिस्तान को ₹127Cr का नुकसान
Watch Now :-चांडिल स्टेशन पर दो मालगाड़ियों की टक्कर का LIVE video
