बीच सड़क पर केक काटकर मनाया जन्मदिन
Raipur Mayor Meenal Choubey: रायपुर मेयर के बेटे ने मीनल चौबे के के बेटे मेहुल चौबे का सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। 28 फरवरी को बेटे मेहुल का जन्मदिन था। इस दौरान उसने चंगोरा भाटा इलाके में रात के समय दोस्तों के साथ आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाया।
Read More:- Shah Rukh Khan Shifting: मन्नत छोड़ेंगे किंग खान….बांद्रा में होंगे सिफ्ट, जानिए वजह..
सड़क जाम कर बर्थडे सेलिब्रेट
हाईकोर्ट ने ऐसे बढ़ते मामले को लेकर सरकार को पहले ही चेताया था, जिसके बाद शुक्रवार को चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने सड़क जाम कर बर्थडे सेलिब्रेट करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद रात को ये घटना हुई है।

कांग्रेसीयों ने की कार्रवाई की मांग(Raipur Mayor Meenal Choubey)
केक काटने का वीडियो वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी है। साथ ही ऐसी घटना दोबारा नहीं होने की बात कही है। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए बराबर है। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
कांग्रेस नेताओं पर हुई थी कार्रवाई
12 दिन पहले ही रायपुर में बीच सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित 10 लोगों को अरेस्ट किया गया था। कांग्रेस नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने देर रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक काटा। इस बीच लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई
Raipur Mayor Meenal Choubey: अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क जाम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क जाम करने पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
