
Raipur Girlfriend Murder:- रायपुर में बॉयफ्रेड ने पीछा छुड़ाने गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत

Raipur Girlfriend Murder रायपुर में में एक युवक ने गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया,गर्लफ्रेंड को मारने से पहले 30KM घुमाया:सुनसान ठिकाना खोजा, फिर गला घोंटा और फिर तेजाब डालकर जला दिया.
Raipur Girlfriend Murder: युवक ने गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत
रायपुर में एक बॉयफ्रेंड ने पूरी प्लानिंग करके अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की। वारदात से पहले लड़की को बाइक से घुमाने ले गया। और फिर सुरक्षित ठिकाना देखकर गर्लफ्रेंड की गला घोट कर हत्या कर दी. आरोपी ने पहचान छिपाने लाश के चेहरे पर तेजाब छिड़का। पुलिस ने आरोपी विवेक सेंन्द्रे को गिरफ्तार कर लिया है। विवेक के मुताबिक रचना शादी का दबाव बना रही थी।
मोबाइल की जांच से ट्रेस हुआ आरोपी
Raipur Girlfriend Murder: सरस्वती नगर पुलिस के मुताबिक 31 जनवरी को रचना सोना नाम की लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। वह कोटा इलाके के गीता नगर की रहने वाली थी। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की। लड़की के कॉल डिटेल और मोबाइल की जांच की गईं। जिसके आधार पर रचना के ही एक रिश्तेदार और पड़ोस में रहने वाले विवेक सेंन्द्रे तक पुलिस पहुंच पाई। आरोपी के मुताबिक रचना शादी के लिए दबाव बना रही थी।
कॉल डिटेल से खुला राज
लड़की ने अंतिम बार मोबाइल फोन पर उससे ही बात की थी। इसके अलावा जब लड़की के मोबाइल चैट्स पुलिस ने खंगाले तो उसका विवेक से लव अफेयर भी साफ हो गया। रचना उसे लगातार मैसेज करके शादी करने का दबाव डाल रही थी। लेकिन आरोपी उससे शादी नहीं करना चाहता था। जिस वजह से उसने मारने की प्लानिंग की।