रायपुर जिले में पिछले कुछ समय में गंदा और विषैले पदार्थ के सेवन से कई मवेशियों की मौत हो गई है। ऐसा ही जिले के नगर पालिका अभनपुर क्षेत्र में भी हुआ है। अभनपुर क्षेत्र के उरला में गंदा पानी पीने से तीन-चार दिनों में लगभग 25 मवेशियों की मौत हो गई है।
बारुद फैक्ट्री से निकल रहा गंदा पानी
बड़े उरला नगर पालिका अभनपुर स्थित बारूद फैक्ट्री कंपनी का गंदा पानी बाहर निकल रहा है, यह केमिकल युक्त है, इसे पीकर ही तीन से चार दिनों में लगभग 25 से अधिक मवेशियों की मौत हुई है। उन्होंने इस पर कार्रवाई कर केमिकल युक्त गंदा पानी निकासी बंद कराने कराने की मांग की है।
चरागाह भूमि पर फैकट्री प्रबंधन का कब्जा
शिकायत में बताया कि चरागाह भूमि पर भी फैक्ट्री प्रबंधन का कब्जा है, जिसे मुक्त कराया गया है। नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी सहित अन्य पार्षदों ने फैक्ट्री के पास जाकर मौके का जायजा लिया और घटना की पुष्टि की। इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है और संपूर्ण दस्तावेज के साथ नगर पालिका में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
मामले की जांच होगी-SDM
इस घटना को लेकर अभनपुर एसडीएम रवि सिंह का कहना है कि कुछ गायों की मौत की फोटो और वीडियो आई है। गुरुवार को जांच के लिए तहसीलदार को भेजेंगे। संबंधित फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी को गायों का पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट देने की बात कही है, पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा की केमिकल युक्त गंदा पानी पीने से गायों की मौत हुई है या और कोई दूसरा कारण है।
Read More:- Korba में गजराज की चिहाड़: 46 हाथियों का झुंड हाईवे पार करता दिखा, 85 गांवों में बजा सायरन अलर्ट
Watch Now :-मराठी भाषा पर भिड़ीं महिलाएं! लोकल ट्रेन में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
