Rain Basera in Gorakhpur: गोरखपुर में पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रैन बसेरा बनने जा रहा है। जिसका शिलान्यास 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से 44 करोड़ रुपये की लागत से 500 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा बनेगा।
योगी समय-समय पर करते है निरीक्षण
गोरखपुर सीमावर्ती बिहार तथा और नेपाल के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और कारोबार के लिए महत्वपूर्ण केंद्र हैं। आए दिन यहां बड़ी तादाद में ऐसे लोग आते हैं जिन्हें रात में भी रुकना पड़ता है। रात को रूकने वालों में सबसे ज्यादा संख्या इलाज के लिए आने वालों की होती है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोग रैन बसेरों में शरण लेते हैं।
मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही CM योगी का जोर रैन बसेरों की क्षमता और संख्या बढ़ाने और वहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर रहा है। इसके लिए वह कई रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा भी लेते हैं।
Rain Basera in Gorakhpur: 44 करोड़ की लागत से बनेगा रैन बसेरा
हाल ही में नगरीय क्षेत्र में 14 रैन बसेरे संचालित हैं जिनकी कुल क्षमता 667 की है। इनमें से 13 का संचालन नगर निगम और एक का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी करती है। अब AIIMS गोरखपुर में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग की CSR निधि से 500 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा बनने जा रहा है। यह न केवल गोरखपुर का बल्कि East उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रैन बसेरा होगा। ये 44 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसका शिलान्यास 18 अप्रैल को CM योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा।
