Contents
कई गांवों में बाढ़ के हालात,SDREF ने संभाला मोर्चा
Rain alert in MP: मध्यप्रदेश में इस समय इंद्र देवता पूरी तरह मेहरवान है.कई जिलों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए है.जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.पन्ना में रात से बारिश जारी है, यहां के एनडीआरएफ और होमगार्ड कार्यालय में पानी भर गया है।
इन डेम के खोले दए गेट
भारी बारिश के चलते सागर में पगरा डैम के 11 में से 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। बीना के बिल्धव में लोगों को घरों की छतों से रेस्क्यू करना पड़ा। टीकमगढ़ में धसान नदी का जलस्तर बढ़ने से बान सुजारा बांध के सभी 12 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। देर रात बड़ागांव धसान में पुल पर 2 फीट ऊपर तक पानी बहने लगा।
Read More- Textile Hub: टेक्सटाइल का हब बनेगा मध्यप्रदेश
Rain alert in MP: यहां फंसे लोग
निवाड़ी जिले में जामनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। यहां बने टापू पर 4 युवक फंस गए। पानी का बहाव ज्यादा होने से बचाने गए गोताखोर भी फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। दतिया के सनकुआ धाम में युवक सिंध नदी में बह गया।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Rain alert in MP: 28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ ऊपर चली गई है। लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ गुजरात में है। यह मानसून ट्रफ के साथ मर्ज हो गया है। इन वजहों से प्रदेश में बारिश हो रही है। 28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हो सकती है। 29 और 30 जुलाई को उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।