RAIN ALERT MADHYA PRADESH : ओले के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी
RAIN ALERT MADHYA PRADESH : मध्य प्रदेश में मई की शुरुआत से ही मौसम मेहरबान है. 4 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 मई से लेकर 8 मई तक मौसम में बदलाव रहेगा.
साइक्लोन सकुर्लेशन से बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान से होकर पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में एक साइक्लोन सकुर्लेशन समुद्र तल से 3.1 से 9.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. इसके साथ ही दो अन्य साइक्लोन उत्तर प्रदेश और उसके पास के क्षेत्र व उत्तरी मराठवाड़ा के पास भी बना हुआ है. जिसके असर के चलते मध्य प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश का दौर बना हुआ है, जो अगले 4 दिनों तक देखा जा सकता है.
4 मई को कई जगह ओले और बारिश
एमपी में 4 मई को कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. तूफान ने इंदौर और छतरपुर में भारी तबाही मचाई. यहां बारिश के साथ ओले गिरे. इंदौर में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिसके चलते कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. इतना ही नहीं पेड़ गिरने से सड़कों पर जाम लग गए और पूरे शहर की बत्ती भी गुल रही. कई इलाकों में तो नदी नाले के ऊपर पानी बहने लगा. इंदौर, छतरपुर के अलावा भोपाल, उज्जैन और देवास में भी नुकसान देखने मिला हॉ
सोमवार को कई जिलों में बारिश
सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर और शहडोल संभाग में बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. बता दें सोमवार को मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. वहीं गवालियर, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर में 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, नीमच, रतलाम, धार, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मऊगंज, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी और छतरपुर में गजर-चमक के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी है.
अगले तीन दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
वहीं 6 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, गुना, राजगढ़, अलीराजपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सागर, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में बारिश की संभावना है.
7 मई को श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, सतना, पन्ना, मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, और धार में भी बारिश हो सकती है.
इसी तरह 8 मई को रीवा, सतना, मऊगंज, सिंगरौली, सिवनी, जबलपुर, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, देवास, रतलाम, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, दतिया, रतलाम में आंधी बारिश हो सकती है.
Raed More:-इजराइल में मिसाइल हमलाः एयर इंडिया का विमान कना पड़ा डायवर्ट 🛬️
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- बांधवगढ़ में दिखा शेरों का शहंशाह, कैमरे में कैद हुआ प्रसिद्ध जमहोल टाइगर!
