Contents
जाने क्या है वजह
Railway News Update: उत्तरप्रदेश के मथुरा के पास वृंदावन और आझाई रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद दिल्ली से मथुर-आगरा-ग्वालियर रूट बुरी तरह प्रभावित है. कई गाड़ियों के रूट बदलकर गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचाया जा रहा है. जबकि कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.
Read More- राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘Stree 2’ की बंपर कमाई, जवान का तोड़ा रिकॉर्ड
ताज एक्सप्रेस रदद्, अन्य ट्रेनों के रुट डायवर्ट
दरअसल वृंदावन के नजदीक एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे ये रुट बुरी तरह प्रभावित हुआ है.जिस कारण से ग्वालियर और दिल्ली के बीच की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. इसके चलते रात दो बजे तक ग्वालियर स्टेशन पर दिल्ली की तरफ से एक भी यात्री ट्रेन नहीं आई, जिसके चलते मुरैना, ग्वालियर, आगरा और धौलपुर स्टेशनों पर हजारों की संख्या में यात्री परेशान रहे. इस बीच कुछ गाड़ियों को गाजियाबाद रूट से निकाला गया. रेल विभाग ने ताज एक्सप्रेस सहित अनेक गाड़ियां गुरुवार को रद्द कर दीं है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों का रूट बदल दिया है,
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
Railway News Update: ये है वजर
बुधवार-गुरुवार देर रात मथुरा के पास वृंदावन और आझाई रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के 25 बैगन पटरी से उतर गए. जिसके चलते दिल्ली की तरफ से कोई भी ट्रेन दिल्ली की तरफ से ग्वालियर नहीं आ सकी. भोपाल, झांसी, मुम्बई और दक्षिण की तरफ जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा के बीच अप और डाउन दोनों ट्रैक का संचालन ठप्प हो गया. यही वजह रही कि झांसी से धौलपुर तक और दिल्ली से पलबल तक अनेक गाड़िया स्टेशनों पर खड़ी रहीं.