रेल किराया बढ़ा: अब हर किलोमीटर पर जेब से निकलेंगे 1–2 पैसे ज्यादा
Rail Fare Hike per km: ट्रेन यात्रियों के लिए यह खबर चौंकाने वाली है। बिना किसी बड़े ऐलान के रेलवे ने किराए में हल्की-सी बढ़ोतरी कर दी है। असर छोटा दिखता है, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को फर्क साफ महसूस होगा।
Read More:- Raipur Nagpur train cancellation: 26-29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द, यात्री चेक कर ले लिस्ट
Rail Fare Hike per km: हर किलोमीटर पर मामूली बढ़ोतरी, लेकिन असर सीधा जेब पर
रेलवे के नए फैसले के मुताबिक अब यात्रियों को हर किलोमीटर पर 1 से 2 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे। यह बदलाव 26 दिसंबर से लागू हो जाएगा उदाहरण के तौर पर भोपाल से दिल्ली का सफर अब पहले के मुकाबले करीब 16 रुपए महंगा पड़ेगा।
देखने में रकम बहुत बड़ी नहीं लगती, लेकिन जो लोग महीने में कई बार ट्रेन से सफर करते हैं, उनके लिए यह खर्च धीरे-धीरे बढ़ सकता है।
रेलवे को होगी सालाना 600 करोड़ की अतिरिक्त कमाई
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस बढ़ोतरी से यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा, जबकि रेलवे को इससे हर साल करीब 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होने की उम्मीद है।
क्यों लिया गया यह फैसला?
बढ़ती ऑपरेशनल लागत, ट्रैक मेंटेनेंस और कोच अपग्रेड के साथ ही ईंधन और स्टाफ से जुड़ा खर्च की वजह से फैसला लिया है. रेलवे का मानना है कि किराए में यह मामूली बढ़ोतरी सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में मदद करेगी।
आम यात्रियों की राय
भोपाल स्टेशन पर मिले कुछ यात्रियों ने कहा कि 10-20 रुपए की बढ़ोतरी एक बार में भले ही ज्यादा न लगे, लेकिन अगर यही सिलसिला चलता रहा तो बजट बिगड़ सकता है वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अगर समय पर ट्रेन चले और सुविधाएं बेहतर हों, तो यह बढ़ोतरी स्वीकार की जा सकती है .
आगे क्या महंगा होगा?
फिलहाल रेलवे ने केवल किराए में मामूली बदलाव किया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि आने वाले महीनों में फूड चार्ज रिजर्वेशन फीस या अन्य सर्विस चार्ज पर भी नजर रखी जा सकती है।
Visit This: घोड़े की नाल की अंगूठी किन लोगों को करना चाहिए धारण!
About the Author
Shital Sharma
Administrator
i am contant writer last 10 Years, worked with Vision world news channel, Sadhna News, Bharat Samachar and many web portals.
