Rail Coach Factory Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास पर पत्रकारों को बुलाकर जानकारी दी सीएम ने कहा – मध्यप्रदेश में नई रेल कोच फैक्ट्री लगने जा रही है। इसके लिए आने वाली 10 तारीख स्वदेशीकरण के लिहाज से महत्वपूर्ण है । इस दिन रेल कोच फैक्ट्री की भूमि पूजन केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में होगी।
रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के उमरिया गांव में 60.630 हेक्टेयर भूमि पर नया रेल कोच निर्माण उद्योग स्थापित किया जा रहा है। इस परियोजना से न केवल भोपाल और रायसेन जिलों में औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेगा, बल्कि सहायक उद्योगों की श्रृंखला भी विकसित होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
वंदे भारत, मेट्रो और अमृत भारत जैसी ट्रेनों के कोच होंगे तैयार
इस फैक्ट्री में वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो कोच का निर्माण किया जाएगा। जिससे न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश विदेश में मध्यप्रदेश के बने रेल कोच दौड़ते दिखाई देंगे। इससे रायसेन समेत भोपाल के युवाओं को बड़े रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ।
Rail Coach Factory Madhya Pradesh
तकनीकी डिग्रीधारी युवाओं को रोजगार को बड़ा अवसर
प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ विजन को साकार करती यह पहल मध्य प्रदेश को औद्योगिक रूप से सशक्त बनाएगी।
शुभारंभ समारोह में रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री मौजूद रहेंगे,
जबकि रेल मंत्री वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
BEML को मिली निर्माण की जिम्मेदारी
Rail Coach Factory Madhya Pradesh:परियोजना का निर्माण रक्षा मंत्रालय का BEML (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) संस्थान करेगा और ऑर्डर रेल मंत्रालय से प्राप्त होंगे। इस निर्माण की लागत 1800 करोड़ रुपए आएगी । यह राज्य के औद्योगिक भविष्य का मजबूत आधार बनेगा।