मासूम को पटक-पटककर मार डाला, महिला को खेत में कुचला, घर ढहने से दबा ग्रामीण
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से 3 लोगों की जान चली गई। 22 जुलाई की रात ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में हथिनी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया। मामला लैलूंगा रेंज का है।इस दौरान गोसाईडीह में 3 साल के बच्चे को पटक-पटककर हाथी ने मार डाला। इसके बाद मोहनपुर में एक महिला को खेत में पटका। साथ ही हाथी ने घर की दीवार को ढहा दिया। जिसमें दबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई।
घरों में भी की तोड़फोड़
इसके अलावा हाथी ने कई घरों में तोड़फोड़ भी किया है। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंच गई है। मृतकों में बच्चा अंगेकेला का रहने वाला है और महिला-पुरुष दोनों मोहनपुर के रहने वाले हैं।
मृतकों की पहचान
3 वर्षीय बच्चा — ग्राम अंगेकेला निवासी
महिला और पुरुष — ग्राम मोहानपुर निवासी
हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने कई अन्य घरों में भी तोड़फोड़ और नुक़सान पहुंचाया है। कई मवेशी भी घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरा गांव डर और आक्रोश में है।
वन विभाग की टीम मौके पर
हाथी हमले की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को तत्काल सहायता और मुआवजे का आश्वासन दिया है। वन विभाग ने हाथियों को जंगल की ओर वापस भेजने के लिए गश्त और निगरानी तेज कर दी है।
ग्रामीणों में रोष
गांव वालों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों की हलचल दिखाई दे रही थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब तीन निर्दोष लोगों की जान चली गई है।
