‘Raid 2’ New Song Viral: साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें तमन्ना अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं।
Read More: After BreakupTamannaah Reaction: विजय का नाम सुनते ही हंस पड़ी तमन्ना…
रेड 2 का ‘नशा’ गाना रिलीज..
कुछ दिनों पहले ही ‘रेड 2’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अब इस फिल्म का स्पेशल सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है, जिसका नाम ‘नशा’ है। यह फिल्म का आइटम सॉन्ग हैं। इस सॉन्ग में तमन्ना बेहतरीन डांस करती नजर आ रहीं है। इस गाने को जैस्मीन संडलास, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। इस गाने में उनके साथ रितेश देसमुख भी दिखाई दे रहें हैं।

सॉन्ग वायरल..तमन्ना ने जमकर किया डांस..
इससे पहले तमन्ना ने आज की रात सॉन्ग में आइटम सॉन्ग किया था, इसके बाद अब एक्ट्रेस ‘रेड 2’ के नये सॉन्ग नशा में अपने डांस मूव्स से कहर ढाती नजर आ रहीं हैं। इसमें उनका डांस और एक्सप्रेशन जबरदस्त देखने को मिल रहे हैं। इस गाने का एक-एक लिरिक्स और तमन्ना भाटिया की एनर्जी हर किसी को काफी पसंद आ रही है। और उनका लुक तो हमेशा ही फैंस की दिल की धड़कन बढ़ा देता हैं। लोग तमन्ना की जमकर तारीफ कर रहें हैं।

तमन्ना की लुक की बात करें तो..
एक्ट्रेस ने व्हाइट क्रीम कलर के स्टाइलिश लहंगा चोली में नजर आ रहीं हैं। और उनके ड्रेस में गोल्डन कलर का टच दिया गया है। उन्होंने मैचिंग ईयररिंग और लाइट मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है। और उनके खुले बाल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहें हैं। वो स्टाइलिश स्कर्ट में अपनी बॉडी फ्लांट करती नजर आ रहीं हैं। उनका लुख काफी प्रीटी लग रहा हैं।

फैंस का जीता दिल..
तमन्ना ने एक बार फिर अपने डांस से फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा दी हैं। यूजर जमकर तारीफ कर रहें हैं। एक ने लिखा कि- ‘Summers are already giving too much heat and here this song released 😂how can we handle too much heat’ एक ने लिखा कि- Whatever Tamannaah do whether it be lead in movies or dance she will do with perfection ✨🔥❤️ love her ☺️।

एक यूजर ने तमन्ना के लुक की तारीफ करते हुए लिखा कि- Tamanaah aadha and her figure is awesome❤ killed it 🔥🧨, वहीं सभी उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहें हैं।

वहीं एक ने लिखा कि- “Wonderful dance Tamanna ROCKED🔥🔥♥️♥️🎊🎊😎”, एक ने लिखा कि- ‘Tamannaah really knows how to impress single guys’, वही एक ने लिखा कि- ‘especially those from the 90s, with her dancing skills💖👀’।
8 अप्रैल को रेड 2 का ट्रेलर हुआ था रिलीज..
‘रेड 2’ जल्द ही आने वाली है, इस फिल्म का ट्रेलर 8 अप्रैल को रिलीज किया गया था। इस फिल्म का डॉरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है। इसमें अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर ‘अमय पटनायक’ रुप में लीड रोल में नजर आएंगे वहीं वामी कपूर उनकी पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। वहीं रितेश देशमुख खलनायक के रोल में नजर आएंगे।
साल 2020 में फिल्म की हुई थी घोषणा..
अप्रैल 2020 में इस फिल्म की घोषणा की गई थी। फिल्मांकन साल 2024 के शुरुआती 6 महीने मुंबई, राजस्थान , उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हुआ। ‘रेड 2’ फिल्म की रिलीज डेट 1 मई 2025 निर्धारित की गई है।
तमन्ना की अपकमिंग मूवी..
एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अगली फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं। ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी रिलीज होगा। फिल्म में रहस्य, रोमांच और अद्भुत घटनाओं की भरमार होगी। तमन्ना इसमें एक अलग ही अवतार में नजर आएंगी।
