Rahul Vaidya Criticized Virat: सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है, वो लगातार भारतीय टीम के स्टार प्लेयर किंग कोहली की आलोचना कर रहें है, राहुल अब अपने दायरे भूल रहें हैं, लगता है आजकल विराट के अलावा उनके पास कोई टॉपिक नहीं है। पूरा देश इन दिनों भारत और पकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से परेशान है। लोग जवानो और बॉर्डर के पास रह रही जनता की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, लेकिन राहुल वैद्य फेम पाने के चक्कर में विराट और उनके फैंस को जोकर कहने से बाज नहीं आ रहें। इसी बीच विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने भी राहुल की इन हरकातो को देखते हुए मुंह तोड़ जबाव दिया है।
Read More: Arijit Singh Concert Cancelled: भारत-पाकिस्तान के बीच वॉर जारी, अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट कैंसिल…
विकास कोहली ने सिंगर राहुल को दिया करारा जबाव…
राहुल वैद्य के द्वारा किंग कोहली की लगातार आलोचनाओं को देखते हुए, विराट के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया थ्रेड पर राहुल को लताड़ लगाते हुए लिखा कि-
“बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग पर कर ले तो शायद अपनी मेहनत से मशहूर हो जाए। जब पूरा देश मौजूदा स्थिति पर ध्यान दे रहा है कि क्या चल रहा है, यह बेवकूफ विराट का नाम लेकर फॉलोअर्स हासिल करने और मशहूर होने के मिशन पर है। कैसा लूजर है।”
क्या है पूरा मामला…
कुछ दिनों पहले विराट कोहली से अवनीत कौर की फोटो लाइक हो गई थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लोग इतना ज्यादा ट्रोल किया कि उन्हें सफाई देनी पड़ी।
कोहली ने दी सफाई…
विराट कोहली ने पोस्ट लाइक करने पर दी क्लेरिफिकेशन और कहा कि- “मैं इस बात को साफ कर देना चाहता हूं कि अपनी फीड को क्लीयर करते हुए, एलगोरिथम ने गलती से मेरे सामने वो पोस्ट ला दी। इसके पीछे किसी तरह की मंशा नहीं थी। मैं अपील करता हूं कि कोई गैरजरूरी बातें न फैलाई जाएं। मुझे समझने के लिए आपका शुक्रिया।”

राहुल वैद्य ने विराट पर साधा था निशना…
सिंगर ने वीडियों बनाकर विराट पर निशाना साधा। पहले उन्होंने विराट का अवनीत के फोटो को लाइक करने के बाद सफाई देने का मजाक उड़ाते हुए वैद्य ने किंग कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे इंस्टाग्राम एल्गोरिदम के चलते उनकी फोटो लाइक कर दी वैसे ही मुझे ब्लॉक कर दिया होगा। और फिर ये बात सुनकर विराट के फैंस राहुल पर जमकर बरसे, जिसके बाद सिंगर ने विराट के फैंस को ‘जोकर’ बताया।

वीडियो में विराट को कसा था तंज…
विराट पर तंज कसते हुए वीडियों बनाया और वीडियो में कहा कि- “तो दोस्तों विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। यह तो आप सभी जानते हैं। तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी। वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिद्म ने बोला होगा विराट कोहली को एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं।”
विराट कोहली के फैंस जोकर- राहुल
राहुल वैद्य ने मंगलवार अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज से एक स्टोरी डाली इसमें लिखा कि- ‘विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं।’ स्टोरी डालते ही पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सिंगर ने आज विराट और उनके फैंस की तरफ इशारा करते हुए गाया गाना…राहुल ने ‘सारी उम्र मैं जोकर बनया फिरा..’ गाना गाया। और इसमें लिखा कि- ‘my fav song since yesterday’
इतना ट्रोल करने के बाद वैद्य ने फिर एक स्टोरी डाली…
विराट के फैंस को जोकर कहने के बाद सिंगर ने अपनी इंस्टा की स्टोरी में एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए। लिखा कि- ‘एक जोकर हमेशा जोकर ही रहता है। ये बहुत घटिया है। हैशटैग- दो कौड़ी के जोकर्स।’
आपको बता दें, उस पोस्ट में लिखा था कि- RCB के 3 फैंस को अरेस्ट कर लिया गया है क्योकि वो विराट कोहली के पोस्टर के आगे बकरे की बलि दे रहे थे।

