भोपाल से मोदी सरकार पर राहुल का सीधा हमला
Rahul Gandhi attacks PM Modi: मंगलवार को मध्यप्रदेश के भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला। एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए।” राहुल ने इस बयान के ज़रिए बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा पर भी सवाल उठाए।
BJP-RSS का चरित्र है झुकना, डर कर भागते हैं- राहलु गांधी
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, “BJP और RSS वालों को मैं बहुत अच्छी तरह जानता हूं। थोड़ा सा दबाव डालो, ये डर जाते हैं और भाग जाते हैं।” उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि आरएसएस ने आज़ादी के आंदोलन में भी कभी संघर्ष नहीं किया और अब भी विदेशी दबाव में झुक जाते हैं।
read more: अजयगढ़ में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
‘ट्रंप बोले और मोदी जी ने कहा- नरेंदर…सरेंडर’
राहुल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हवाला देते हुए कहा, “उधर से ट्रंप ने फोन किया और मोदी जी ने तुरंत उनकी बात मान ली। जी हुजूरी कर के ट्रंप के इशारे पर काम किया गया।” उन्होंने कहा कि जब 1971 में अमेरिका ने भारत को धमकी दी थी, तब कांग्रेस की सरकार ने झुकने के बजाय पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।
‘कांग्रेस पार्टी कभी सरेंडर नहीं करती’
राहुल गांधी ने कांग्रेस के ऐतिहासिक नेतृत्व की तुलना करते हुए कहा, गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल जैसे नेता कभी नहीं झुके। ये सुपरपॉवर से लड़े, दबाव का सामना किया। कांग्रेस पार्टी कभी सरेंडर नहीं करती, लेकिन BJP को तो आदत है सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
Rahul Gandhi attacks PM Modi: राहुल गांधी ने अपने इस तीखे भाषण का वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी साझा किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, नरेंदर…सरेंडर! ये BJP-RSS का असली चेहरा है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और यह राजनीतिक बहस का मुद्दा बन चुका है।
watch now: भोपाल पहुंचे राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसा
