
भागीरथपुरा पहुंचे राहुल
राहुल गांधी फिर भागीरथपुरा पहुंचे और दूषित पानी से जान गंवाने वाली गीता बाई और जीवनलाल के परिवार से मिले। दोनों परिवारों को उन्होंने 1-1 लाख का चेक दिया। इसके बाद राहुल गांधी संस्कार गार्डन पहुंचे और यहां उन्होंने अन्य प्रभावित परिजन से मुलाकात की। इस दौरान सभी को 1-1 लाख रुपए का चेक भी सौंपा।

Rahul Gandhi Bhagiratpura: ‘पानी पीने के बाद लोग बीमार हुए’
मृतकों के परिजन से मिलने के बाद राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा – ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है। पीने का पानी नहीं है। पानी पीने के बाद लोग बीमार हुए। यानी इंदौर में साफ पानी नहीं मिल रहा, ये है अर्बन मॉडल। सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही।
सरकार में कोई तो जिम्मेदार होगा – राहुल
Rahul Gandhi Bhagiratpura: राहुल ने कहा– ये सिर्फ इंदौर में नहीं, अलग–अलग शहरों में यही हो रहा है। सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं रही । सरकार में कोई तो जिम्मेदार होगा, जिसने यहां काम करवाया है। जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए।
