राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। राहुल गांधी ने BJP सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही बताया और जिम्मेदार अफसरों और जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई की मांग की। इंदौर पिछले 8 सालों से लगातार भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना जाता रहा है।
‘प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा’
Rahul Gandhi Indore deaths: राहुल गांधी ने ‘X’ पर लिखा – इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा।
घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं – और ऊपर से BJP नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी; सरकार ने घमंड परोस दिया। लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की – फिर भी सुनवाई क्यों नहीं हुई?
इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा।
घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं – और ऊपर से BJP नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी; सरकार ने घमंड परोस दिया।
लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की – फिर भी…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 2, 2026
राहुल गांधी ने आगे लिखा – मध्यप्रदेश अब कुप्रशासन का एपिसेंटर बन चुका है – कहीं खांसी की सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पताल में बच्चों की जान लेने वाले चूहे, और अब सीवर मिला पानी पीकर मौतें। और जब-जब गरीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह खामोश रहते हैं।
Rahul Gandhi Indore deaths: गंदा पानी पीने से हुई मौत
इंदौर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर माधव प्रसाद हसानी ने बताया कि शहर के एक मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट से साफ हुआ है कि भागीरथपुरा में पीने के पानी की पाइपलाइन में रिसाव की वजह से पानी गंदा हो गया था। इसलिए इस महामारी की शुरुआत हुई।
इंदौर के भागीरथपुरा में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई,दूषित पानी वजह!
Deaths due to contaminated water in Bhagirathpura: इंदौर के भागीरथपुरा में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है. हाल ही में एक महिला जिनका नाम गीताबाई (68) है उनकी मौत हुई है.

बता दें की अभी 16 बच्चों समेत 201 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. और सभी 15 लोगों की जान दूषित पानी की वजह से ही गई है. पूरी खबर..
