राहुल गांधी की ‘फ्लाइंग किस’ राजनीति में क्यों बन गई उम्मीद
राजनीति में विरोध आम है, लेकिन मुस्कराकर, बिना शब्दों के जवाब देना यह हर किसी के बस की बात नहीं होती। बिहार की तपती दोपहरी में जब नवादा के हिसुआ इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, तभी एक पल आया जिसने भारत की राजनीति को थोड़ी देर के लिए ठहरा दिया।

राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवाई। न खीझ, न गुस्सा। सिर्फ एक ‘थम्स अप’ और फिर हवा में एक फ्लाइंग किस। और उस एक फ्लाइंग किस में छिपा था एक बड़ा राजनीतिक संदेश नफरत का जवाब मोहब्बत से।
‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक चुनावी कैंपेन या लोकतंत्र की पुकार?
यह कोई चुनावी रैली भर नहीं है। राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार की उन सड़कों से होकर गुजर रही है जहाँ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हो चुके हैं, और आवाज़ें अनसुनी रह गईं। राहुल बार बार दोहरा रहे हैं
ये चुनाव आयोग और बीजेपी की साझेदारी है। वोट चोरी हो रही है। हम इसे नहीं होने देंगे।
उनका साथ दे रहे हैं तेजस्वी यादव, जिन्होंने नवादा में खुले मंच से कहा
राहुल गांधी इस देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। हम युवा हैं, हमारे पास विजन है, और अब देश बदलाव चाहता है।
नवादा में लोग JCB पर चढ़कर देखना चाहते थे राहुल को
नवादा का ITI कॉलेज मैदान, फिर मनैनी गांव, पटेल चौक, गुमटी रोड इस यात्रा के हर पड़ाव पर एक खास बात थी लोगों की जुड़ाव की तीव्रता। जब राहुल गांव के मंदिर पहुंचे, लोगों से हाल चाल पूछा, महिलाओं ने पूजा की थाली से स्वागत किया यह सिर्फ एक नेता नहीं, एक रिश्ते का एहसास था।

एक बच्ची से मुस्कुराते हुए मिलना, ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनना और फिर संविधान और मताधिकार पर बात करना यह सब दर्शाता है कि यह यात्रा वोट नहीं, सम्मान लौटाने की कोशिश है।
विरोध, नारे और जवाब राजनीति का नया रूप
बीजेपी कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे, लेकिन राहुल ने गाड़ी रोककर जो किया, वो चुनावी इतिहास में याद किया जाएगा। उस फ्लाइंग किस के पीछे सिर्फ एक मुस्कान नहीं थी वो थी एक भावना कि इस देश में राजनीति अब डराने की नहीं, दिल जीतने की लड़ाई बननी चाहिए।
एक ऐसे दौर में जब ट्रोल, नफरत और कटुता सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक फैली हो, वहां राहुल का यह जवाब लोकतंत्र की गरिमा की मिसाल बन जाता है।
Read More :- राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा: गयाजी में पेड़ और बसों पर चढ़े लोग
Watch Now :- #bhopalnews:भोपाल में 92 करोड़ का ड्रग्स जब्त – क्या जिम्मेदार वही !
