शाह-राहुल की बहस
चुनाव सुधार मुद्दे पर अमित शाह जवाब दे रहे थे। इस दौरान अमित शाह और राहुल गांधी के बीच बहस देखने को मिली। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव सुधार पर से भाजपा के लोग भागते नहीं हैं। विपक्ष SIR पर झूठ फैला रहा है, और चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहा है। देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
राहुल का चैलेंज
इस दौरान सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हो गए। उन्होंने अमित शाह को बीच में रोकते हुए ओपन डिबेट का चैलेंज दे दिया। राहुल ने कहा, “मैं आपको चैलेंज करता हूं कि आप मेरी वोट चोरी की तीनों PC पर चर्चा करें।”

Rahul Gandhi Challenges Amit Shah: शाह का जवाब
इस पर अमित शाह ने कहा – मैं 30 साल से संसद या विधानसभा में चुनकर आ रहा हूं। मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा। आप नहीं।“ये मैं तय करूंगा कि कैसे जवाब देना है।
इस पर राहुल ने कहा कि ये डरा हुआ, घबराया हुआ रिस्पॉन्स है। सही रिस्पॉन्स नहीं है। इसके जवाब में अमित शाह बोले, “मैं उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ देख रहा हूं।”
‘हारने का कारण इनका नेतृत्व’
Rahul Gandhi Challenges Amit Shah: अमित शाह बोले- विपक्ष की राज्य सरकारें BLO की मदद नहीं कर रही। विपक्ष को जब कोई पत्रकार पसंद नहीं आता तो ये कहते हैं कि वो BJP का एजेंट हैं। ऐसा नहीं होता। कोई सवाल करता है तो कहते हैं संबंधित व्यक्ति BJP का है। EVM का मुद्दा नहीं चला तो SIR पर आ गए। इनके हारने की वजह EVM, SIR, मतदाता सूची नहीं है बल्कि इनका नेतृत्व है।
राहुल का SIR पर भाषण, RSS, ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र, सदन में हंगामा
Rahul Gandhi on SIR: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा हुई। इस विषय पर राहुल गांधी के भाषण पर सबकी नजरें टिकी थी। राहुल ने चुनाव सुधार पर अपनी बातें अंग्रेजी में रखी, उन्होंने चुनाव सुधार पर बात करते हुए RSS, गोडसे, ब्राजीलियन मॉडल, EVM, वोटरों की CCTV फुटेज सहित कई मुद्दों पर बात की।

Rahul Gandhi on SIR: ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह तस्वीरें यहां नहीं दिखाना चाहता, लेकिन यह चुनाव की चोरी का सवाल है। पूरी खबर…
