Rahul Gandhi on SIR: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा हुई। इस विषय पर राहुल गांधी के भाषण पर सबकी नजरें टिकी थी। राहुल ने चुनाव सुधार पर अपनी बातें अंग्रेजी में रखी, उन्होंने चुनाव सुधार पर बात करते हुए RSS, गोडसे, ब्राजीलियन मॉडल, EVM, वोटरों की CCTV फुटेज सहित कई मुद्दों पर बात की।
राहुल के भाषण के दौरान हंगामा
राहुल के भाषण के दौरान लोकसभा में कुछ देर के लिए हंगामे जैसी स्थिति भी दिखी। संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने राहुल गांधी के भाषण पर आपत्ति जताई। वहीं स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस नेता को समझाते दिखे।
The biggest anti-national act you can do is Vote Chori.
Because when you destroy the vote, you destroy the fabric of this country, you destroy modern India, you destroy the idea of India.
Those across the aisle are doing an anti national act.
: LoP Shri @RahulGandhi in… pic.twitter.com/C8JLCvgMEg
— Congress (@INCIndia) December 9, 2025
Rahul Gandhi on SIR: RSS पर आरोप
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ को ‘‘सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य” करार दिया और आरोप लगाया कि सत्तापक्ष में बैठे लोग इसको अंजाम दे रहे हैं और ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और RSS पर निर्वाचन आयोग तथा दूसरी संस्थाओं पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया।
राहुल ने कहा कि चुनाव से एक महीने पहले सभी राजनीतिक दलों को मशीन से पढ़ने योग्य मतदाता सूची उपलब्ध कराई, मतदान के समय की CCTV फुटेज दी जाए और EVM संरचना के बारे में जानकारी दी जाए।
ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र
लोकसभा में चुनाव सुधार पर राहुल ने भाषण के दौरान ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान इस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर 22 बार छापी गई। राहुल जब यह बात बोल रहे थे तभी उनके पीछे बैठे कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर भी दिखाई। जिसपर स्पीकर ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा का ख्याल रखें।

आयोग पर सवाल
Rahul Gandhi on SIR: ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह तस्वीरें यहां नहीं दिखाना चाहता, लेकिन यह चुनाव की चोरी का सवाल है। उन्होंने आयोग पर प्रूफ के साथ अपने सीधे सवालों के जवाब नहीं देने के लिए चुनाव आयोग को घेरा और कहा कि बिहार में SIR के बाद वोटर लिस्ट में 1 लाख 22 हजार डुप्लीकेट फोटो छपी हैं। ऐसे कैसे रह गया। हमने हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी साबित की।
शाह-खड़गे के बीच नोकझोंक, खड़गे बोले – प्रधानमंत्री देश से माफी मांगे
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वंदे मातरम के दो टुकड़े किए, जिसके कारण बाद में विभाजन हुआ। उनके इस बयान का मल्लिकार्जुन खरगे ने विरोध किया और कुछ कहने लगे।

इसको लेकर नड्डा ने खड़गे को टोकते हुए कहा – आज वंदे मातरम् पर चर्चा हो रही है, तो उस पर बात कीजिए। आप दूसरे मुद्दे उठा रहे हैं। ये डिबेट का तरीका नहीं है। पूरी खबर..
