PAC बैठक में नकुलनाथ नदारद
भोपाल: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) पहुंचे। वे यहां पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक ले रहे हैं। बैठक में नकुलनाथ को छोड़कर सभी सदस्य मौजूद हैं।राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस के लिए अहम माना जा रहा है। वे मध्य प्रदेश में पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत कर रहे हैं। इस अभियान के तहत वे 5 घंटे में तीन बैठकें करेंगे और मिशन 2028 की रणनीति तय करेंगे।
कांग्रेस को वनवास से निकालने की कोशिश
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 23 साल से सत्ता से बाहर है। 2018 में कमलनाथ सरकार बनी थी, लेकिन डेढ़ साल में ही गिर गई। 2023 के चुनाव में पार्टी को करारी हार मिली और कई नेता बीजेपी में चले गए। ऐसे में राहुल गांधी अब प्रदेश में नई कांग्रेस खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं।
जीतू पटवारी बोले – ऐतिहासिक दिन
राहुल गांधी की अगवानी करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे “भारतीय राजनीति का ऐतिहासिक दिन” बताया। उन्होंने कहा, “जातिगत जनगणना के नायक के रूप में राहुल जी ने जो अलख जगाई, उसे नकारते हुए भी बीजेपी को मानना पड़ा। ये एमपी के लिए सौभाग्य की बात है।”
विश्वास सारंग का हमला – “यह दौरा नेहरू परिवार के सृजन का प्रयास”
वहीं, प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह अभियान कांग्रेस का नहीं बल्कि नेहरू परिवार के सृजन का प्रयास है और इसे “पॉलिटिकल टूरिज़्म” करार दिया।
मीडिया को नहीं मिली एंट्री
राहुल गांधी की बैठकों के दौरान मीडिया को पीसीसी दफ्तर में एंट्री नहीं दी गई है। बैठक के बाद मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक प्रेस ब्रीफिंग कर जानकारी साझा करेंगे।गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस दौरे से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला महासम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं।
Read More :-तीसरा विश्व युद्ध नज़दीक : रूस-अमेरिका तनाव और परमाणु हथियार सबसे बड़े खतरे
Watch Now:-किसानों को मोदी सरकार का तोहफा… MSP में बढ़ोतरी! | AGRICULTURE
