Raghav Share Parineeti Dialogue: आप पार्टी के नेता राघव चड्डा ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति से शादी के बाद से काफी चर्चा में बने हुए हैं, और एक्ट्रेस ने जब से शादी की है, तब से वो फिल्मों में नजर नही आई है। ऐसे में राघव चड्डा ने अपने इंस्टाग्राम में परिणीति की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ के डायलॉग को उसमें लगाया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। जिस पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहें हैं।
Read More: Abhinav Shukla Criticizes Asim Riaz: ‘ना दिमाग है ना सही रवैया’ रुबीना के सपोर्ट में पति अभिनव…
राघव चड्डा की पोस्ट…
बीते दिन राघव ने अपनी पत्नी परिणीति के साथ की तस्वीरों का वीडियों बनाकर अपने ऑफिशियल अकाउंट में शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि- ‘Her dialogue went viral. Everyone’s vibing. I had FOMO( उसका डायलॉग वायरल हो गया। हर कोई खुश है। मुझे FOMO हो गया।)’ और साथ ही इस वीडियो में परिणिती के डायलॉग ‘अपनी बॉडी में सेंसेशन’ को लगा रखा है, पहले लोग इस पर कई तरह के मीम्स बना रहे थे। लेकिन उन्होने पत्नी के इस वायरल वीडियो को पॉजिटिव में लिया है। और इस पर खूबसूरत वीडियों शेयर किया।
View this post on Instagram
Raghav Share Parineeti Dialogue: वीडियो में परिणिती किया कमेंट..
परिणिती ने राघव चड्डा की वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा कि- सभी में से सबसे अच्छी अनुभूतियाँ 🥰🥰 🥰🥰 ragaiii 🥰💕

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म का है डायलॉग
एक्ट्रेस का 2014 में आई फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खूब रील्स बना रहे हैं।

इस फिल्म में परिणिती के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे और इस वीडियो में परिणीति बता रही हैं कि कैसे उनकी बॉडी में सेंसेशन होते हैं तो उनको कैसा फील होता है।

Raghav Share Parineeti Dialogue: यूजर ने दिए रिएक्शन…
इस वीडियो को देख लोग राघव चड्डा की तारीफ कर रहें है, देखिए यूजर कुछ इस तरह से कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ”Husbands who makes reels for his wife ( koi team ne bhi banaya hoga but atleasy he thought of it) ❤️।” एक ने लिखा, ”The guy has tons of things on his plate, but makes sure to not miss making a reel on her wife’s trending dialogue ❤️ Parineeti won at life 🔥❤️।” एक ने लिखा, ”Best couple in the world,both are amazing 😍❤️👌👍।” एक ने लिखा, ”Loving this Men in Love edition everywhere🥺✨।” इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

