50 स्टूडेंट्स के मुंडवाया सिर, जूनियर लड़कियों की मांगी फोटो

Ragging Case:छत्तीसगढ़ के रायपुर मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां सीनियर स्टूडेंट्स ने करीब 50 छात्रों को पीटा और उनके सिर मुंडवा दिए।
Ragging Case:सीनियर ने 50 स्टूडेंट्स के मुंडवाया सिर
छत्तीसगढ़ के रायपुर पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग का मामला सामने आया है. सीनियर स्टूडेंट्स ने करीब 50 छात्रों को पीटा और उनके सिर मुंडवा दिए। साथ ही कहा कि विशेष तेल लगाकर ड्रेस कोड में स्कूल शूज, स्कूल बैग लेकर आना। बताया जा रहा है कि MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की अक्टूबर 2024 में रैगिंग ली थी। छात्रों ने शिकायत की थी, उन्हें हॉस्टल में प्रताड़ित किया है।
Ragging Case:दो छात्र 10 दिनों के लिए किया सस्पेंड
मामले में जूनियर्स ने एंटी रैगिंग सेल में 26 अक्टूबर को शिकायत की थी। शिकायत सही मिलने के बाद समिति ने MBBS 2023 बैच के सेकेंड ईयर के दो छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को सभी क्लास और क्लीनिक पोस्टिंग में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज ने 4 नवंबर को यह कार्रवाई की है।
Ragging Case: वॉट्सऐप ग्रुप में लिखा असली रैगिंग 10 तारीख के बाद
डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि मामले में पूरी तरह से लीपा-पोती की गई है, जो दो स्टूडेंट को 10 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है। उसमें से 5 दिन छुट्टियों के हैं। वहीं इस मामले में अब भी जूनियर्स को सीनियर धमका रहे हैं। वह कह रहे हैं कि असली रैगिंग 10 तारीख के बाद होगी।
Read More: https://www.youtube.com/watch?v=IM7w2U9a698
