Rachel Miss Grand International Resignation: भारत की पहली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 विजेता, रेचल गुप्ता ने बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में चौंकाने वाला ऐलान किया। वहीं, दूसरी ओर, ऑर्गेनाइजेशन का दावा कि रेचल ने पॉलिसी का उल्लंघन किया इसलिए उनसे क्राउन वापस ले लिया। वहीं रेचल का कहना है, कि ब्यूटी पेजेंट के टॉक्सिक माहौल होने के कारण उन्होंने खुद ताज वापस लौटा दिया है।
Read More: कौन है नया Harry Potter? HBO ने शेयर की तस्वीरें
रेचल का बयान आया सामने…
मॉडल रेचल गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के खिताब से इस्तीफा दे दिया है। “ताज पहनाया जाना मेरे जीवन के सबसे बड़े सपनों में से एक था, लेकिन इसके बाद का सफर बेहद कठिन रहा। टूटे हुए वादे, दुर्व्यवहार और एक टॉक्सिक वातावरण में अब और नहीं रह सकती।”
View this post on Instagram
उन्होंने अपने समर्थकों से माफी मांगते हुए कहा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन जरूरी था।
रेचल ने वादा किया था कि वह जल्द ही एक वीडियो के जरिए पूरे मामले का सच सामने लाएंगी। और उन्होंने अब एक वीडियो शेयर कर इस पद को छोड़ने के पीछे की पूरी कहानी बताई है।
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संगठन की प्रतिक्रिया…
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (MGI) संगठन ने सोशल मीडिया पर जारी एक आधिकारिक बयान में बताया कि रेचल गुप्ता को औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया गया है।
View this post on Instagram
बयान में संगठन ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए –
1. अपने कर्तव्यों का पालन न करना
2. बिना अनुमति के बाहरी प्रोजेक्ट्स में शामिल होना
3. ग्वाटेमाला की आधिकारिक यात्रा में भाग लेने से इनकार करना
MGI ने यह भी स्पष्ट किया कि रेचल को 30 दिनों के भीतर संगठन को ताज लौटाना होगा।
बयान में लिखा गया –
“मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन मिस रेचल गुप्ता के 2024 के खिताब को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा करता है।”
वीडियो शेयर करने पर रेचल ने बताई पद छोड़ने की वजह…
भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि थी रेचल की जीत…
रेचल गुप्ता ने 25 अक्टूबर 2023 को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। वह यह खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं।
इस जीत के साथ उन्होंने ग्रैंड पेजेंट्स चॉइस अवॉर्ड भी हासिल किया और उन्हें लारा दत्ता के बाद वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन करने वाली प्रमुख सौंदर्य रानियों में शामिल किया गया।
