19 मिनट का वीडियो वायरल
दावा किया जा रहा है कि इंफ्लूएंसर का वीडियो गलती से वायरल हो गया। 27 नवंबर से यह प्राईवेट MMS Video तेजी से वायरल हो रहा है। यह 19 मिनट 34 सेकंड के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और लींक मांगने की भी होड़ लगी हुई है।
Read More-CM Sai met player Sanju Devi: सीएम साय ने की खिलाड़ी संजू देवी से मुलाकात

Season 1 और Season 2
बताया जा रहा है कि इनके 2 वीडियो वायरल हुए है। जिन्हें लोग Season 1 और Season 2 नाम दे रहे है। एक MMS 15 मिनट तो दूसरा 19 मिनट का है। वायरल हो रहे MMS से जुड़ी जानकारी पुख्ता नहीं है। ये सच है या नहीं इसपर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
Read More-IND vs SA ODI 1st Match: वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, RO-KO की वापसी….
19 minute viral MMS couple: AI खतरनाक
इस पूरे मामले में सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि वीडियो में दिख रहे कपल के बारे में सोशल मीडिया पर बिना किसी पुष्टि के यह झूठ फैलाया जा रहा है कि दोनों ने डर से आत्महत्या कर ली है। ऐसे दावे गलत है। यह घटना बताती है कि डिजिटल युग में किसी की निजी ज़िंदगी किस तरह एक क्लिक में पूरी तरह वायरल होने के साथ उजड़ सकती है। अगर ये वीडियो AI है तो ये कितना हानिकारक है। AI अब इतना खतरनाक हो गया है कि, असली और नकली में अंतर करना मुश्किल है।
