Alcaraz Win Queens Club 2025: स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने ग्रास कोर्ट पर अपने दबदबे को एक बार फिर साबित करते हुए क्वींस क्लब चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल में चेक रिपब्लिक के जिरी लहेच्का को 7-5, 6-7, 6-2 से हराया।
Read More: India vs England 3rd day: भारत को मिली 6 रन की बढ़त, दूसरी पारी में स्कोर 90/2!
लगातार 18वीं जीत के साथ रचा इतिहास
इस जीत के साथ अल्काराज का विजयी क्रम अब 18 मैचों तक पहुंच गया है, जो उनके करियर का सबसे लंबा लगातार जीतने का रिकॉर्ड है। यह उनका चौथा ग्रास कोर्ट खिताब है। सक्रिय पुरुष खिलाड़ियों में अब केवल सर्बिया के नोवाक जोकोविच (8 खिताब) ही उनसे ज्यादा ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट जीत चुके हैं। और दूसरे नंबर में अल्कराज पहुंच गए हैं।
🏆🌱❤️
📸 Getty pic.twitter.com/B6rgiv623x
— Carlos Alcaraz (@carlosalcaraz) June 22, 2025
स्पेन के लिए खास उपलब्धि: सबसे युवा ग्रास किंग
अल्काराज अब स्पेन के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने चार या उससे अधिक ग्रास कोर्ट खिताब जीते हैं। उनसे पहले यह कारनामा राफेल नडाल (29 की उम्र में) और फेलिसियानो लोपेज (37 की उम्र में) कर चुके हैं। अल्काराज ने यह उपलब्धि सिर्फ 22 साल की उम्र में हासिल की।
“अब ग्रास कोर्ट पर सहज हूं” – अल्काराज
खिताब जीतने के बाद अल्काराज ने कहा,
“मिट्टी से ग्रास पर आना आसान नहीं होता। मैं केवल दो दिन की प्रैक्टिस के बाद यहां खेलने आया था, सिर्फ यह सोचकर कि दो-तीन मैच खेलकर अनुभव लूंगा, लेकिन अब मैं ग्रास पर खुद को काफी सहज महसूस करता हूं।”
CHARLY, ERES UN CRACK❤️🏆 pic.twitter.com/FvTq7BLjCB
— aunty ami🐒🍉 (@amiebasta_) June 22, 2025
फ्रेंच ओपन के बाद अब विंबलडन की बारी
इससे पहले 8 जून 2025 को अल्काराज ने फ्रेंच ओपन (क्ले कोर्ट) जीतकर अपना पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। अब वे विंबलडन 2025 में उतरेंगे, जहां उनका लक्ष्य लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का है।
विंबलडन में इतिहास रचने का मौका
ओपन एरा में अभी तक केवल ब्योर्न बोर्ग, पीट सैम्प्रास और रोजर फेडरर ही ऐसे पुरुष खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने लगातार तीन या उससे ज्यादा बार विंबलडन खिताब जीता है। अब अल्काराज के पास भी इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है।
फैंस ने तारीफ करते हुए दी बधाईयां…