बाहर से वॉकी-टॉकी से उत्तर बता रही थी बहन
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार को आयोजित PWD सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक अभ्यर्थी ने अपने अंडरगार्मेंट्स में स्पाई कैमरा छिपाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया और प्रश्न पत्र को बाहर अपनी बहन को भेज रही थी। वहीं बाहर बैठी युवती वॉकी-टॉकी और टैबलेट से जुड़ी हाईटेक डिवाइस के जरिए गूगल पर सर्च कर उत्तर बता रही थी।पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित रामदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल का है, जहां व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा PWD में 113 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
ऐसे हुआ खुलासा?
NSUI नेता विकास सिंह ठाकुर ने इस पूरे फर्जीवाड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने बताया कि दो युवतियों ने एक टैक्सी ड्राइवर को स्टेशन से एग्जाम सेंटर तक लाने के लिए बुक किया था। सेंटर के पास पहुंचने के बाद युवतियों ने कार में बैठकर वॉकी-टॉकी, टैबलेट और वायरलेस माइक जैसे डिवाइस निकाले। इससे ड्राइवर को शक हुआ और उसने मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने ऑटो किराए पर लिया और वहीं से बैठकर नकल कराने लगीं।
कैमरे से भेज रही थी प्रश्नपत्र
परीक्षा में शामिल अनुसूर्या नाम की अभ्यर्थी ने अंडरगार्मेंट्स में स्पाई कैमरा छिपा रखा था। वह परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को स्कैन कर बाहर बैठी अपनी बहन अनुराधा को भेज रही थी। अनुराधा प्रश्नों को गूगल पर सर्च कर वॉकी-टॉकी के जरिए उत्तर बता रही थी।बाहर बैठे NSUI कार्यकर्ताओं ने जब यह सब देखा तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए डिवाइस को जब्त किया और पुलिस को सूचना दी।
डिवाइस और तकनीक: एक पूरा सिस्टम तैयार
माइक्रो स्पाई कैमरा (अंडरगार्मेंट्स में छिपा)
वॉकी-टॉकी
ब्लूटूथ रिसीवर व माइक
टैबलेट और लैपटॉप
वायरलेस कनेक्शन और हाईटेक इयरपीस
यह सब बताता है कि यह कोई साधारण नकल नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित हाईटेक सिस्टम के तहत किया गया प्रयास था।
मामले पर राजनीती शुरु
जैसे ही NSUI ने इस घटना को उजागर किया, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ एग्जाम सेंटर पहुंच गई। उनका कहना है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद नकल की यह व्यवस्था सेंटर के अंदर तक कैसे पहुंची? नेताओं ने नकल करने वाली अभ्यर्थी, उसकी बहन के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के प्रभारी पर भी FIR दर्ज करने की मांग की।विरोध प्रदर्शन के बाद सरकंडा पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में डिवाइस जब्त कर लिया गया है और डिजिटल फोरेंसिक जांच की तैयारी चल रही है।
Watch Now :- “सावन शुरू! जानिए कैसे पाएं भगवान शिव की अपार कृपा इस पावन महीने में 🔱”
Read More:- सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के मामले में पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग सबूत
