Pv Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उदयपुर में उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और 22 दिसंबर को वे बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई के साथ सात फेरे लेंगी। पीवी सिंधु ने बैडमिंटन कोर्ट पर ना सिर्फ शोहरत कमाई है, बल्कि संपत्ति के मामले में भी वे किसी से पीछे नहीं हैं। आइए जानते हैं उनकी शादी के बीच उनकी कुल संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।
Contents
60 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन हैं Pv Sindhu
29 वर्षीय पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में हुआ था। सिंधु ने ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 60 करोड़ रुपये है। वे दुनिया की सबसे अमीर बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हैं।
लग्जरी कारों की शौकीन हैं Pv Sindhu
पीवी सिंधु के पास लग्जरी और महंगी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी, जबकि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने उन्हें थार गाड़ी तोहफे में दी थी। सिंधु के पास बीएमडब्ल्यू जैसी कई हाई-एंड ब्रांड की गाड़ियां हैं।
ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है शानदार कमाई
बैडमिंटन के साथ-साथ सिंधु की कमाई का बड़ा जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है। वे बैंक ऑफ बड़ौदा, एशियन पेंट्स और मेबलिन जैसे बड़े ब्रांड्स का प्रचार करती हैं।
2019 में बनीं थीं सबसे अमीर बैडमिंटन खिलाड़ी
साल 2019 में फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे रईस महिला खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें सिंधु ने 13वां स्थान हासिल किया था। उस समय उनकी नेटवर्थ 38.9 करोड़ रुपये थी और वे दुनिया की सबसे अमीर बैडमिंटन खिलाड़ी थीं।
पीवी सिंधु का यह सफर सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आर्थिक तौर पर भी खुद को स्थापित किया है। उनकी शादी और संपत्ति से जुड़ी ये खबरें फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं हैं।