सीएम धामी का बड़ा बयान… आतंकवाद की नहीं रही हिम्मत
Pushkar Singh Dhami Investment Summit 2025: खबर रुद्रपुर से है जहां पर आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए…. सीएम ने कहा कि देश में आज आतंकवाद और नक्सलवाद सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये केंद्र में भाजपा सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत नीति का परिणाम है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड सहकारिता और निवेश दोनों क्षेत्रों में नया इतिहास रच रहा है।
निवेश उत्सव में दर्ज हुआ नया कीर्तिमान
मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी दी कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के तहत राज्य में अब तक 1 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग पूरी हो चुकी है। देहरादून में आयोजित इस समिट में कुल 3,57,693 करोड़ के 1,779 एमओयू साइन किए गए थे, जिससे 81,327 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
read more: कांकेर, कोंडागांव समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे हुआ निवेश का प्रवाह
ऊर्जा क्षेत्र में 157 एमओयू के माध्यम से 40,341 करोड़ की ग्राउंडिंग हुई है। उद्योग क्षेत्र में 658 एमओयू से 34,086 करोड़, जबकि आवास में 125 एमओयू के जरिये 10,055 करोड़ का निवेश जमीन पर उतरा है। पर्यटन में 437 एमओयू से 8,635 करोड़ और उच्च शिक्षा में 28 एमओयू से 5,116 करोड़ की ग्राउंडिंग पूरी की गई है।
मोदी और शाह ने दी थी समिट को मजबूती
Pushkar Singh Dhami Investment Summit 2025: दिसंबर 2023 में आयोजित इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जबकि समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस आयोजन ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय और वैश्विक निवेश मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये निवेश उत्सव राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देगा और युवाओं के लिए रोजगार के विशाल अवसर खोलेगा।
read more: भोपाल में ASI की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल
