Punjab Players Mock Mahi: आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में 18 रन से हराया, इस मैच में पंजाब से प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर IPL के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर 220 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में CSK की टीम ने 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। मैच के आखिर में धोनी आए और 12 गेंद में 27 रन बनाए लेकिन टीम को जीता नहीं सके। ऐसे में पंजाब के खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम का वीडियों सामने आया है, जिसमें वो धोनी के थाला फॉर ए रीजन का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहें हैं।
Read More: After BreakupTamannaah Reaction: विजय का नाम सुनते ही हंस पड़ी तमन्ना…
Punjab Players Mock Mahi: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक..
चेन्नई को हराने के बाद पंजाब किंग्स के अकाउंट से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार किसी से पूछते हैं कि, हम कितने रन से जीते? तो जबाव में एक कहता है 18 रन फिर इसके बाद वीडियो में प्रियांश आर्य के पीछे का जर्सी नंबर-18 दिखाया और कहा ’18 फॉर ए रीजन’ फिर हरप्रीत ने आगे कहा कि 8 में से एक गया तो कितने बचते हैं ? इशारे में अपने हाथ से 7 उंगलियां दिखाकर धोनी की जर्सी नंबर टारगेट करते नजर आ रहें हैं।
View this post on Instagram
धोनी का फेवरेट है नंबर सात
आपको बता दें की एम एस धोनी के जर्सी का नंबर 7 है, और उनका फेवरेट नंबर भी 7 है। वह इसी नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में आते हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया में कई मीम्स बनते रहते हैं और 7 अंक को ‘थाला फॉर ए रीजन’ बोला जाता है। जिस पर कई मजे लेते रहते हैं।

धोनी के सपोर्ट में बोले फैंस कुछ इस तरह दिए रिएक्शन…
वीडियो को देख यूजर्स ने कुछ इस तरह दिए रिएक्शन एक ने लिखा कि- ‘Punjab ne last trophy kab win ki thi bata na jara mujhe yaad nahi aa raha ?’, एक ने लिखा कि- Thala for a reason 🔥, वहीं दूसरे ने लिखा कि – Thala for a reason ❤️ respect for u ❤️❤️, तीसरे ने लिखा कि- Dhoni doesn’t need credit, Credit needs Dhoni🔥, चौथे ने लिखा कि- ‘We all with Thala golden era, we still also with him in bad season also , thala for a reason , thala for a season 18(8-1=7)’

पंजाब चेन्नई से आगे..
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें पहला मुकाबला मुंबई से हुआ और टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी, लेकिन बाकी 4 मैचों में करारी हार मिली। वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से 3 में शानदार जीत दर्ज की तो वहीं 1 में हार मिली। सीएसके फिलहाल आईपीएल लीडरबोर्ड में नौवें नंबर पर है, तो वहीं पंजाब चौथे नंबर पर है, इस रिकॉर्ड से पंजाब टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
